टाइम्स ऑफ इंडिया ने जीता इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट

0
24

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच देवेश पाण्डेय (44) एवं अब्बास रिजवी (36) की शानदार बल्लेबाजी के बाद धारदार गेंदबाजी की बदौलत टाइम्स ऑफ इंडिया ने इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में डीडी-एआईआर एकादश को 26 रन से हराया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए। देवेश पाण्डेय ने 30 गेंदों पर 7 चौके से सर्वाधिक 44 रन जोड़े।

इससे पूर्व अब्बास रिजवी ने 31 गेंदों पर 4 चौके से 36 रन और राजीव श्रीवास्तव ने 18 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। डीडी-एआईआर से सुधीर अवस्थी ने तीन विकेट की सफलता प्राप्त की।

जवाब में डीडी-एआईआर ने कड़ी चुनौती दी लेकिन 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। टीम से सुधीर अवस्थी ने 33, सीएस आजाद ने 29 व जितेंद्र भाटिया ने 14 रन बनाकर कुछ प्रतिरोध कर सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से मोहसिन उस्मानी ने 3 जबकि अनीश ओबेराय, शलभ सक्सेना व प्रेम शंकर ने दो-दो विकेट झटके।

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज सुधीर अवस्थी (डीडी-एआईआर), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज देवेश पाण्डेय व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनीश ओबेराय (टाइम्स ऑफ इंडिया) चुने गए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह ने भी खिलाड़ियों का हौसला सराहा।

इस अवसर पर खेल निदेशक (उत्तर प्रदेश) डा.आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार, सेवानिवृत्त आरटीओ एके त्रिपाठी, वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, सेंट जोसफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल, लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा, लखनऊ सुपर जायंट्स के मीडिया मैनेजर चंद्र प्रकाश गुप्ता, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता जुबैर, समाजसेवी डा.सुधा बाजपेयी भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि डा.राजेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल पत्रकारों की लेखनी से हजारों–लाखों युवा प्रेरणा और दिशा प्राप्त करते हैं। जब पत्रकार शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सजग रहेंगे, तभी देश और उसके लोकतंत्र की वास्तविक रक्षा संभव होगी।

उन्होंने प्रदेश के पत्रकारों के हित में एक पत्रकार कल्याण कोष के गठन तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के युग में बढ़ते फेक और डीप फेक सामग्री से निपटने के लिए पत्रकारों के प्रशिक्षण हेतु कौशल विकास केंद्र (स्किल डेवलपमेंट सेंटर) की स्थापना का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।

उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए सीएसआर निधि से पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here