लखनऊ: द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब व यंग चैलेंजर्स ने रविवार को पांचवी फूलमती ओमप्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलो में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत तय की.
पांचवी फूलमती ओमप्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
डा.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम परसेमीफाइनल में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ़ द मैच सुलभ चौहान व प्रत्युष सोमवंशी (4-4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया.
आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 107 रन बनाये. टीम से अंशुल कपूर (31) व अभय सिंह (22) ही टिक कर खेल सके. जवाब में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने 34.1 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया.
द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की जीत में सुलभ व प्रत्युष के 4-4 विकेट
टीम के शीर्ष 3 विकेट 20 रन पर गिर गए थे. जीत में ऋतिक पाल ने 34, आलोक राज यदुवंशी ने 32 व सुंदरम शुक्ला ने 12 रन का योगदान किया. आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से अनिकेत सिंह व मोहम्मद अजहरुद्दीन को 2-2 विकेट मिले.
यंग चैलेंजर्स ने लाइफ केयर क्लब को 3 विकेट से हराया
टूर्नामेंट के एआर जयपुरिया क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में यंग चैलेंजर्स ने लाइफ केयर क्लब को 3 विकेट से मात दी. लाइफ केयर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 150 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज पार्थ पटेल (64) ने अर्द्धशतक जड़ा.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी में नीतू और स्वीटी के ऐतिहासिक गोल्ड
यंग चैलेंजर्स से धर्मेंद्र को 3 जबकि दिनेश कुमार व आदि आदेश शुक्ला को 2-2 विकेट मिले. जवाब में यंग चैलेंजर्स ने 37.2 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया.
मैन ऑफ़ द मैच सलामी बल्लेबाज आदि आदेश शुक्ला (51 रन, 85 गेंद, 2 चौके) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने पृथुल मेहता (32) के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. इसके अलावा अंकित यादव ने 21 व सुंदर एस.यादव ने 20 रन जोड़े.