स्पोर्ट्स कॉलेज में डेविस कप मुकाबलों की संभावनाओं की आज होगी तलाश

0
94

लखनऊ। नवाबों के शहर में सितंबर माह में होने वाले भारत व मोरक्को के बीच के डेविस कप मुकाबले के लिए आयोजन स्थल की तलाश शुरू हो गई है। मुकाबलों की तिथि 15, 16 और 17 सितंबर है। खेल विभाग के अधिकारी कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित टेनिस कोर्ट को भी विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव खेल करेंगे स्पोर्ट्स कॉलेज के टेनिस कोर्ट का निरीक्षण

दरसअल टेनिस कोर्ट के चारों तरफ पर्याप्त जगह भी है। ऐसे में इस जगह को आयोजन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। साथ ही यहां पर खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा देने के लिये दो अतिरिक्त कोर्ट भी तैयार किये जा सकते हैं।

इस बारे में अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल ने मंगलवार को कहा कि कॉलेज में पर्याप्त जगह के साथ खिलाड़ियों के ठहरने की भी पर्याप्त व्यवस्था है। ऐसे में कॉलेज में टेनिस कोर्ट तैयार करवा कर वहां पर मुकाबले कराए जा सकते है। इसके लिए बुधवार को कॉलेज का निरीक्षण किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : जूनियर एशिया कप विजेता यूपी के खिलाड़ियों ने देखा है ये सपना

ये भी पढ़ें : डा. नवनीत सहगल और खेल निदेशक डा. आरपी सिंह को मिला खेल योद्धा सम्मान

कॉलेज में दो टेनिस कोर्ट है, जबकि यहां दो और कोर्ट बनाने के अलावा तकरीबन दो से तीन हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा सकती है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अभी तक इकाना स्पोर्ट्स सिटी के इंडोर हाल में डेविस कप के मुकाबले खेला जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा विजयंत खंड के टेनिस कोर्ट को भी परखा जा चुका है।

खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्पोर्ट्स कॉलेज में टेनिस सेंटर बनाया जा सकता है। भविष्य में भी यहां पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा सकेंगे। इसके तैयार हो जाने आयोजकों को निजी स्टेडियम के संचालकों को मोटी धनराशि नहीं देनी होगी।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार स्पोर्ट्स कॉलेज को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर एथलेटिक्स, हॉकी,टेनिस के अलावा तमाम अन्य खेलों की राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।

कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल अजय सेठी के अनुसार कि हम स्पोर्ट्स कॉलेज को प्रदेश के बड़े स्पोर्ट्स हब के रूप में तैयार करना चाहते हैं। यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ कुछ अन्य प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here