लखनऊ। टॉप सीड आरिफ अली ने शानदार प्रदर्शन के साथ द्वितीय सीसीबीडब्ल्यू ओपन शतरंज टूर्नामेंट में खिताब 6.5 अंक के साथ जीत लिया।
इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहे विकास निषाद ने आरिफ अली के खिलाफ ड्रा खेला। शहर के एक होटल में सीसीबीडब्ल्यू (चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम राउंड के बाद विकास को भी 6.5 अंक मिले लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते वो दूसरे पायदान पर रहे।
इसके अलावा 11 वर्षीय संयम श्रीवास्तव ने दूसरी वरीय पवन बाथम को ड्रॉ पर रोक सबको चौंका दिया। टूर्नामेंट में लखनऊ की जुसफिका लिलियम लोबो सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनी। कानपुर के दिनेश सिन्हा वेटरन (+60) वर्ग में अव्वल रहे।
ये भी पढ़े : बहराइच के कमर नईम बने सीसीबीडब्ल्यू (60+) वेटरन शतरंज चैंपियन
इसके अलावा जूनियर वर्ग में अंडर-13 वर्ग में लखनऊ की प्रिशा गर्ग सर्वश्रेष्ठ बालिका व अर्णव त्रिपाठी सर्वश्रेष्ठ बालक खिलाड़ी बने। अंडर-10 वर्ग में आर्यव योगेश शीर्ष स्कोरर रहे। विजेताओं को अग्नि शिखा कर्ण एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन और अवध आईटीआई की प्रिंसिपल श्रीमती अग्नि शिखा वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए।
टूर्नामेंट के शीर्ष पुरस्कार विजेता
- ओपन (1-15वां):- आरिफ अली, विकास निषाद 6.5 अंक, गुफरान 6, पवन बाथम 5.5, आंचल रस्तोगी, सईद अहमद, शशि प्रकाश, विशाल भारती, राजेंद्र कुमार, मयंक पांडे, विमल भाटिया, केके कुल्हारी, आयुष सक्सेना, आकाश श्रीवास्तव, उदित गुप्ता 5 अंक।
- महिला (शीर्ष तीन):- प्रथम : जुसफिका लिलियम लोबो, द्वितीय : ऐमान अख्तर, तृतीय : श्वेता भारती
- वेटरन (+60) :- प्रथम : दिनेश सिन्हा, द्वितीय : केके खरे, तृतीय : आरके गुप्ता
- अंडर-9:- प्रथम : आरव योगेश, द्वितीय : माहिर अग्रवाल
रेटिंग श्रेणियाँ (शीर्ष दो):-
- अनरेटेड – 1099: शुभ श्रीवास्तव, सुनील कुमार
- 1100-1299: अभिषेक कुमार मिश्रा, संयम श्रीवास्तव
- 1300-1499: विनायक सिंह यादव, शनि कुमार सोनी
- 1500-1699: रविशंकर, सनी मैथ्यू