लखनऊ। लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी के साथ सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एसजे इंटरनेशनल स्कूल में टॉपशॉट शूटिंग अकादमी की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद और उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने रेंज का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि इस शुरुआत से स्कूल स्तर के निशानेबाज लाभान्वित होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। इससे स्कूलों के उदीयमान निशानेबाजों को एक प्लेटफार्म मिलेगा।
इस रेंज में 10 मी.एयर राइफल व एयर पिस्टल की इंडोर रेंज की अभ्यास की सुविधा होगी और इस रेंज की शुरुआत में मेंटर की भूमिका में राष्ट्रमंडल खेल व विश्व कप विजेता निशानेबाज जीतू राय होंगे। यहां निशानेबाजों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी। इसका मकसद शूटिंग चैंपियन की अगली पीढ़ी को तैयार करना है।
ओलंपियन जीतू राय ने इस अवसर पर अपने वीडियो संदेश में शूटिंग के लिए अत्याधुनिक सुविधा देने के लिए एसजे इंटरनेशनल के प्रबंधन का आभार जताया जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के उम्दा प्रशिक्षक निशानेबाजों की अगली पीढ़ी को तैयार करेंगे।
दूसरी ओर स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों द्वारा गीत और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक जीवंत उत्सव देखा गया।
मुख्यालय केंद्रीय कमान के मेजर जनरल सी. जे. जयचंद्रन और निशानेबाजी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त रचना गोविल ने छात्रों के असाधारण प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।
एसजे इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक प्रबंधक निदेशक पुष्पलता अग्रवाल, निदेशक कर्नल पी. के. चौधरी (सेवानिवृत्त) और अनुपम चौधरी ने स्कूल परिसर के भीतर अकादमी के उद्घाटन पर छात्रों को उनके समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए बधाई दी।
ये भी पढ़ें : साई लखनऊ के भारोत्तोलकों ने 7 स्वर्ण सहित 14 पदक जीतकर मचाया धमाल