गोवा : 37वें राष्ट्रीय खेल के लिए मशाल रिले की हुई शुरुआत

0
294
साभार : गूगल (गोवा सीएम प्रमोद सावंत)

पणजी : गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने खेल मंत्री गोविंद गौडे की मौजूदगी में यहां पोरवोरिम में आयोजित एक समारोह में आगामी 37वें राष्ट्रीय खेल के लिए मशाल रिले का उद्घाटन किया।

मशाल रिले राज्य के सभी तालुकाओं से होकर गुजरेगी। सावंत ने कहा कि मशाल लौ खेल भावना की प्रतीक है। यह खिलाड़ियों की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें : मिनर्वा पब्लिक स्कूल, पंजाब ने जीती सुब्रतो कप बालक सब-जूनियर (अंडर 14) की ट्रॉफी

उन्होंने कहा, ‘‘आश्वस्त रहें, गोवा इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। खेलों की मशाल हमारे खूबसूरत राज्य के सभी 12 तालुकाओं से होकर गुजरेगी और शाम को सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा करेगी, जिससे राष्ट्रीय खेल के लिए उत्साह बढ़ेगा। इस भव्य उत्सव में ग्रामीण क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा।’

पूरे राज्य की यात्रा के बाद मशाल 26 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह से पहले 25 अक्टूबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी। पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों के 37वें सत्र का उद्घाटन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here