ट्रेन सीक्वेंस : सिकंदर में गुंडों का मुकाबला करते दिखेंगे सलमान

0
54
@BeingSalmanKhan

सलमान खान स्टारर सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होगी। सलमान ने हाल ही हैदराबाद वाला शेड्यूल खत्म किया और अब मुंबई में सिकंदर के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।

निर्देशक एआर मुरुगदॉस ने सोमवार (25 नवंबर) से सिकंदर के मुंबई वाले शेड्यूल की शूटिंग शुरू की है। सलमान ने बुधवार (27 नवंबर) से शूटिंग शुरू की। उन्होंने फिल्म के लिए मुंबई में एक ट्रेन सीक्वेंस शूट किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन सीक्वेंस सिकंदर की कहानी का अहम सीन है। इसे बोरीवली स्टूडियो में शूट किया गया। इसके लिए स्टूडियो को रेलवे स्टेशन में बदला गया। सिकंदर की टीम के साथ-साथ सलमान की सिक्योरिटी टीम भी इस बात की पूरी कोशिश कर रही है कि सेट पर कम से कम लोगों की मौजूदगी में यह सीन शूट किया जाए।

एआर मुरुगदॉस ने सलमान के सेट पर पहुंचने से एक दिन पहले ही सारी तैयारी कर ली थी। उन्होंने 350 लोगों के साथ ट्रेन वाला सीन शूट करने के लिए सब तैयार कर लिया था।

एक सोर्स ने बताया, यह बहुत बड़े पैमाने का सीन है। इसमें रॉ, ग्रिटी एक्शन होगा। सीन में सलमान गुंडों का मुकाबला करते दिखेंगे। निर्देशक ने एक्शन कोरियोग्राफर को निर्देश दिया है कि वह इस सीन को एकदम खून और प्रतिशोध से भरा हुआ बनाए।

सोर्स ने आगे बताया कि सलमान ने बुधवार शाम को 30 लोगों के साथ शूटिंग की, जबकि मंगलवार को, मुरुगादॉस ने 350 लोगों के साथ भारी भीड़ वाले सीन को अलग से फिल्माया। सिकंदर को जनवरी के अंत तक मुंबई में ही अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया जाएगा। फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना भी हैं।

ये भी पढ़े : Sikandar : डबल ट्रीट, होली व ईद के लिए होगा खास गाना

ये भी पढ़े : ईद 2025 पर रिलीज होगी सिकन्दर, फैंस को सलमान की ओर से ईदी

ये भी पढ़े : सिकंदर के लिए जिम में इंटेंस वर्कआउट करते दिखे सलमान खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here