लखनऊ। गोमती नगर स्थित होटल दयाल पैराडाइज में शुक्रवार को महिंद्रा फाइनेंस व एनआईआईटी फाउंडेशन की ओर से जीआईजी कार्यकताओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को डिजिटल फाइनेंस एवं एवं निवेश को और डिजिटल फ्रॉड को प्रभावी रूप से समझना है। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि महिंद्रा फाइनेंस के मनीष सिन्हा (महिंद्रा फाइनेंस एंड फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर सीएचआरओ) ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में एनआईआईटी फाउंडेशन के विक्रम कुमार (नेशनल हेड पार्टनरशिप एंड कम्युनिकेशन) और कुलदीप कुमार (मैनेजर ऑपरेशन एनआईआईटी फाऊंडेशन) उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मनीष सिन्हा ने महिंद्रा फाइनेंस के सीएसआर इनीशिएटिव एवं डिजिटल फ्रॉड के विषय में जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन एनआईआईटी फाऊंडेशन के कुलदीप कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को आगे संचालित करते हुए करते हुए रितेश शर्मा ने डिजिलॉकर व सरकारी योजनाओं के बारे में प्रशिक्षुओं को विस्तार से बताया।
जिसमें धन, बचत, ऋण, बीमा, बेहतर धन प्रबंधन के लिए डिजिटल लेनदेन, डिजिटल फ्रॉड और बुद्धिमता वित्तीय निर्णय लेने के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।
कार्यक्रम के सहायक ट्रेनर सौरभ सिद्धार्थ, नदीम, रिचा, अर्चना ने सरकारी योजनाओं व स्वयं के डिजिलॉकर में पंजीकरण करने में प्रशिक्षुओं की सहायता की। एनआईआईटी फाउंडेशन के अतिथि विक्रम कुमार ने वित्तीय साक्षरता का लाभ उठाने एवं दूसरों के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें : विश्व समुद्र ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक बने शिवदत्त दास, वाईस चेयरपर्सन होंगी लक्ष्मी प्रियदर्शिनी