यूपीएसआईएफएस में “ट्रेनर्स आफ ट्रेनिज” के नौवें बैच का प्रशिक्षण पूरा

0
23

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में लगातार चल रहे ‘‘ट्रेनर्स ऑफ ट्रेनिज’’ के 9 वें बैच का प्रशिक्षण आज पूर्ण हुआ। यूपीएसआईएफएस द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र का समापन सत्र के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक डॉ0 संजय एम तरडे थे।

प्रशिक्षण सत्र में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 37 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों ने प्रतिभाग किया था। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ जीके गोस्वामी ने मुख्य अतिथि डॉ संजय एम् तरडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक टेलीकाम डॉ संजय एम् तरडे ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीखने के लिए उम्र की सीमा नहीं होती है, आप सभी के लिए यह एक विशेष मौका था, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशिक्षण के दौरान तीन प्रकार की चीजे महत्वपूर्ण होती हैं जिन्हें हम ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के रूप में समझते है।

ज्ञान और कौशल तो कोई संस्थान दे सकता है लेकिन दृष्टिकोण आपका अपना निजी होगा। ज्ञान और कौशल का अपडेशन हो सकता है लेकिन दृष्टिकोण आपका व्यक्तिगत ही होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद इस ज्ञान को रिवीजन की भी आवश्यकता होगी अन्यथा भूलने के चांस ज्यादा होगें।

डॉ0 तरडे ने कहा कि जिस गहरे अनुभवों के साथ संस्थान ने प्रशिक्षण का विषय बनाया है वह वास्तव में सराहनीय है जो हमारी नवीन उपयोगिता के दृष्टिगत डिजायन किया है। आज पुलिस में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो इस कोर्स में पूर्ण रूप से झलकता है। उन्होंने वैज्ञानिक पुलिसिंग का उदाहरण भी कुम्भ के आंकड़ों के दृष्टिगत दिया।

संस्थान के अपर पुलिस महानिदेशक /संस्थापक निदेशक डॉ जी.के.गोस्वामी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा अभी यह प्रारंभ है, धीरे धीरे करके हमें सभी को प्रशिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि आज अपराधी सड़को पर अपराध कम करता है क्योंकि उसे सड़क पर पकड़े जाने का ज्यादा जोखिम है।

इसलिये आज अपराधी साइबर अपराधों में संलिप्त हो रहा है। इसलिए आज यह पुलिस के सामने चुनौति आयी है, इसके लिए आज कि तारीख में साइबर सेक्योरिटी और डाटा प्रोटेक्शन सबसे महत्वपूर्ण है। आज न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों मे भी आर्टिफीशियल इन्टेलिजेन्स के सभी पहलुओं पर फोकस हो रहा है।

ये भी पढ़ें : UPSIFS अमेरिका, मैक्सिको व गल्फ कंट्री संग एआई के मुद्दो पर करेगा काम

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि अगर आने वाले समय में पुलिस को मजबूत करना है तो आपको भी गहराई से विचार करना होगा क्योकि सरकार संसाधन तो दे सकती है लेकिन क्रियान्यवन की जिम्मेदारी तो हमारी होगी ।

अगर आप बेहतर ढंग से प्रशिक्षित होगें तो निश्चित रूप से सरकार का उदेद्श्य पूर्ण होगा। और यहां से कुछ सीख कर जायेंगे तभी आपके आने की यहां सार्थकता भी होगी।

इस अवसर पर संस्थान के उप निदेशक राजीव मल्होत्रा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आप सभी प्रशिक्षणार्थी इस संस्थान द्वारा वर्तमान परिवेश के दृष्टिगत एक सप्ताह हेतु डिजायन कैप्सूल कोर्स का भरपूर लाभ प्राप्त कर और जनपदों में जाकर थाने स्तर पर भी अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करें। उन्होंने मुख्या अतिथि सहित सभी का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर प्रशिक्षण सत्र में प्रशासनिक अधिकारी अतुल यादव, फेकल्टी विवेक, जनसंपर्क अधिकारी संतोष तिवारी, निरीक्षक उस्मान, बृजेश यादव सहित अन्य फेकल्टी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here