लखनऊ। पैरा एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता साई लखनऊ एनसीओई की पैरा ताइक्वांडो प्रशिक्षु अरुणा तंवर की सफलता को देखते हुए साई ताइक्वांडो में अन्य प्रतिभाओं की पहचान के लिए पहल कर रहा है।
इसके अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण (नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र) लखनऊ में पुरुष व महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों की पहचान के लिए अगले साल 8 से 10 जनवरी तक ट्रायल होंगे। इस ट्रायल के माध्यम से सामान्य ताइक्वांडो में भर्ती के साथ पैरा ताइक्वांडो की के-44 श्रेणी में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बीर बाल दिवस पर साई लखनऊ में 50 उम्दा खिलाड़ियों का सम्मान
ये भी पढ़ें : कांसे पर किक लगाकर लौटी पैरा ताइक्वांडो एथलीट अरुणा तंवर का जोरदार स्वागत
ट्रायल के इच्छुक खिलाड़ियों को आठ जनवरी को सुबह 8 बजे साई लखनऊ में रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अपने भोजन व आवास की व्यवस्था खुद करनी होगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ताइक्वांडो एचपीएम दीपक पंत (मोबाइल : 9614247747) और संध्या भारती (8281555591) से संपर्क कर सकते है।