इन खेलों में लखनऊ मंडल की टीम के चयन के लिए होंगे ट्रायल

0
208

लखनऊ। आगामी प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए लखनऊ मंडल की टीम के चयन के लिए ट्रायल 14 व 15 अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे। जिला स्तरीय ट्रायल 14 अक्टूबर और मंडल स्तरीय ट्रायल 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

उन्होंने बताया कि जूनियर बालक अंडर-20 के ट्रायल के लिए प्रतिभागी की उम्र 31 दिसंबर 2022 को आयु 20 वर्ष या उससे कम यानि 1-1-2003 के बाद की जन्मतिथि होनी चाहिए। वजन 70 किग्रा या उससे कम होना चाहिए। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता आगामी 16 से 18 अक्टूबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी।

ये भी पढ़े : 36वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश आठवें  पायदान पर, जाने जीते कितने मेडल

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 21 से 22 अक्टूबर तक होने वाली प्रदेशीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लखनऊ मंडल की टीम के चयन के लिए जिला ट्रायल 17 अक्टूबर और मंडलीय ट्रायल 18 अक्टूर को सुबह 9 बजे से चौक स्टेडियम में होंगे। ट्रायल में भाग लेने के लिए उम्र 31 अक्टूबर 2022 को 25 साल से कम होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here