‘सियाराम की रसोई’ के माध्यम से माधुरी शाह जी को दी गई श्रद्धांजलि

0
60

लखनऊ : हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित “सियाराम की रसोई” अभियान के अंतर्गत सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, नरही, हजरतगंज, लखनऊ में एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हेल्प यू ट्रस्ट की सियाराम की रसोई‘ के तहत सेवा कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर गणेश प्रसाद शाह (निवासी: मकान संख्या-5, मानस एनक्लेव, इंदिरा नगर, लखनऊ) ने अपनी दिवंगत पत्नी, स्वर्गीय माधुरी शाह की छठी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्रस्ट को ₹5100/- की सहयोग राशि प्रदान की.

जिसके क्रम मे सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, नरही, हजरतगंज में अध्ययनरत 120 छात्राओं को सेब, केला एवं फ्रूटी वितरित किए गए।

हेल्प यू ट्रस्ट के सहयोग से छात्राओं में वितरित किए गए फल और फ्रूटी

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट गणेश प्रसाद शाह एवं उनके परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त करता है और स्वर्गीय माधुरी शाह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस अवसर पर गणेश प्रसाद शाह, उनके पुत्र ऋषि शाह एवं डॉ. सिद्धार्थ शाह, विद्यालय की प्रधानाचार्या लता सिंह तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें : लखनऊ: सिग्नेचर कैंपेन में गूँजा संदेश – ‘तंबाकू छोड़ो, जीवन अपनाओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here