मैच खेलकर पंडित जमन लाल शर्मा को पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि

0
112

लखनऊ। पद्मश्री ओलंपियन पंडित जमन लाल शर्मा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में केडी सिंह बाबू सोसायटी द्वारा नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान एक प्रदर्शनी मैच केडी सिंह बाबू सोसायटी व 60 इंजीनियर आर्मी के बीच खेला गया। इसमें 60 इंजीनियर आर्मी ने 2-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की ओर से प्रदीप व संतोष ने गोल दागे।

ये भी पढ़ें : केके खरे सीसीबीडब्ल्यू रैपिड ओपन में चैंपियन, हिम्मिका सर्वश्रेष्ठ महिला

इस अवसर पर सोसायटी के सचिव सुजीत कुमार ने पंडित जमन लाल शर्मा के द्वारा हॉकी किए गए अमूल्य योगदान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संजय तिवारी, मुकुल लाल साह, इमरानुल हक, गुरतोष पांडेय, खुर्शीद अहमद, अविनाश श्रीवास्तव, एमएस बोरा, सिराज आलम व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here