लखनऊ: एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सत्य, न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए दिए गए गुरु जी के महान बलिदान को स्मरण किया गया।
इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने गुरु तेग बहादुर जी को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक मनीष सिंह ने कहा, “श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान हमें सत्य, सहिष्णुता और मानव गरिमा के लिए सदैव खड़े रहने की प्रेरणा देता है। ऐसे मूल्य ही हमारे विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन करते हैं।” कार्यक्रम का समापन शांति, एकता और नैतिक मूल्यों के संदेश के साथ हुआ।
ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी ने लक्ष्मणपुरी क्रीड़ा महोत्सव में जमकर बिखेरी चमक













