लखनऊ। नीतीश भरद्वाज, सिद्धांत सिंह और फहाद खान के दो-दो गोल की बदौलत लखनऊ हास्टल ने हनुमान कप पर कब्जा कर लिया।
वीर शिवाजी हॉकी एकेडमी की देखरेख में हनुमान कप के लिए खेले गये राज्य स्तरीय पुरुष प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में शनिवार को लखनऊ हास्टल ने गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज को 7-1 से हरा दिया। विजेता टीम को खादी ग्रामोद्योग के सीईओ उज्ज्वल कुमार ने हनुमान कप के साथ 50 हजार रुपये की इनामी धनराशि प्रदान की।
हनुमान हाकी कप : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज को 7-1 से हराया
उपविजेता स्पोर्ट्स कॉलेज को 30 हजार रुपये की इनामी धनराशि दे कर पुरस्कृत किया गया। हर मैच के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के रूप में एक हजार रुपये दिए गए। गोमती नगर स्थित पद्मश्री मोहम्मद शहिद हॉकी स्टेडियम में शनिवार को खेला गया फाइनल मुकाबला एकतरफा रहा।
मैच में लखनऊ के खिलाड़ियों ने शुरुआत से आक्रामक रुख अपना लिया। छठवें मिनट में नितीश ने फील्ड गोल कर टीम का खाता खोला। लखनऊ हॉस्टल को दसवें मिनट में पेनाल्टी कॉनर्र का मौका मिला जिसे सिद्धांत सिंह ने गोल में बदला और टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।
ये भी पढ़ें : श्री हनुमान कप राज्य स्तरीय प्राइजमनी हॉकी का फाइनल नौ नवंबर को
लखनऊ छात्रावास ने दो गोल दाग कर स्पोर्ट्स कॉलेज पर दबाव बना लिया, इससे स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम उबर नहीं हो सकी। रक्षात्मक खेल रही कॉलेज की टीम लखनऊ छात्रावास के खिलाड़ियों को रोक नहीं सकी। नितीश, सिद्धांत और फहद ने दो-दो गोल किये।
विजेता टीम की ओर से नितीश भरद्वाज ने छठे और 25वें मिनट में, सिद्धांत सिंह ने 10वें और 29वें मिनट में, फहाद खान ने 35वें और 37वें मिनट में गोल किये। केतन कुशवाहा ने 43वें मिनट में गोल किया। स्पोर्ट्स कॉलेज के मोहम्मद दानिश 36वें मिनट में मात्र एक गोल दागने में सफल रहे।