बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी एक बार बड़े पर्दे पर साथ में नजर आ चुकी है। खबरें थीं कि दीपिका पादुकोण अब प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में नजर आएंगी।
हालांकि, फिर खबर आई कि संदीप ने दीपिका को फिल्म से निकाल दिया है। दीपिका के फिल्म से एग्जिट के बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता था कि फिल्म में दीपिका की जगह कौन लेगा? अब फैंस को इसका जवाब मिल गया है। दीपिका की जगह एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अब फिल्म में नजर आएंगी।
तृप्ति डिमरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी फैंस को दी है। तृप्ति ने जो पोस्ट शेयर किया उसमें अलग-अलग भाषाओं में तृप्ति का नाम लिखा है। इसके बाद नीचे बड़ा-बड़ा स्पिरिट लिखा है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-इस यात्रा में भरोसा पाकर बहुत आभारी हूं। थैंक्यू संदीप रेड्डी वांगा, आपके इस विजन का हिस्सा होने पर गौरवान्वित हूं।

तृप्ति डिमरी के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने दिल और किस वाले इमोजी बनाकर अपनी उत्सुकता दिखाई है। बता दें, दीपिका को इस फिल्म के लिए मोटी फीस मिलने वाली थी, लेकिन संदीप वांगा ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया।

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप ने दीपिका को फिल्म से हटाया है। ऐसा कहा जा रहा था कि दीपिका की डिमांड थी कि वो 8 घंटे ही काम करेंगी। वहीं, दीपिका फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा चाहती थीं। दीपिका की इन्हीं डिमांड्स की वजह से संदीप ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया।
ये भी पढ़े : संदीप वांगा ने दीपिका को ‘स्पिरिट’ से निकाला, एक्ट्रेस की डिमांड से बिगड़ी बात