ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के फाइनल में

0
79

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच अभय यादव (नाबाद 60) के अर्द्धशतक से ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में एसडीएस क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
डा.अखिलेश दास गुप्ता क्रिकेट स्टेडियम में गीली पिच के चलते ये मैच 18 ओवर का खेला गया.

एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 118 रन का स्कोर बनाया. हालांकि टीम ने शीर्ष चार विकेट 26 रन पर गँवा दिए थे. मध्यक्रम से सचिन सिंह (नाबाद 49 रन, 36 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने सबसे ज्यादा रन बनाये.

उसके बाद अर्जुन सिंह (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी से ऋषभ मिश्रा ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की.

हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 27 रन पर टीम के 3 विकेट गिर गए थे. इसके बाद अभय यादव ने 45 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से नाबाद 60 रन की अर्द्धशतकीय पारी और अमन भारद्वाज ने नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना क्रिकेट : लाइफ केयर क्लब सेमीफाइनल में

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच हिमांशु यादव (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी और आकाश उपाध्याय (66) के अर्द्धशतक से लाइफ केयर क्लब ने वर्षा से बाधित फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में एसएमआर क्रिकेट क्लब को वीजेडी मेथड से 7 विकेट से पराजित किया.

ये भी पढ़ें : द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की 9 विकेट से जीत

एआर जयपुरिया क्रिकेट स्टेडियम पर एसएमआर क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 180 रन ही बना सका. टीम से अशहद हुसैन (70) व ओम ठाकुर (56) ने अर्द्धशतक जड़े. लाइफ केयर क्लब से हिमांशु यादव ने 3 जबकि तुषार वर्मा व ऋषभ ने 2-2 विकेट झटके.

जवाब में लाइफ केयर क्लब ने 20.2 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बना लिए थे कि बारिश के चलते मैच रोक देना पड़ा. इसके बाद वीजेडी मेथड से टीम को 28 ओवर में 175 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर जीत लिया.

जीत में आकाश उपाध्याय ने 66, शिवम तिवारी ने नाबाद 38, पार्थ पटेल ने 39 व अतुल सिंह ने नाबाद 23 रन बनाये. दूसरी ओर टूर्नामेंट के आरबीटी स्टेडियम पर खेले गए प्री क्वार्टरफाइनल में पैरामाउंट क्लब ने आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी को 35 रन से हराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here