धरती माँ को समर्पित त्रिवेणी: राज्यपाल की पहल, बाराबंकी में लघु फिल्म लॉन्च

0
119

वृक्षारोपण महा-अभियान 2025 के अन्तर्गत एक दिन के वृक्षारोपण में जनपद बाराबंकी में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा बाराबंकी मिलिट्री स्टेशन में त्रिवेणी रोपण (पीपल, बरगद, नीम) किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सतीश चन्द्र शर्मा, राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा कचनार, इंजी.अवनीश कुमार सदस्य विधान परिषद, गुलमोहर, अंगद सिंह, सदस्य विधान परिषद सदस्य द्वारा बाटलब्रश, साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधायक कुर्सी द्वारा कदम्ब, अनुराधा विमुरी,प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, यूपी , लखनऊ,

नेहा भटनागर, कर्नल, सारिका मोहन,सचिव बेसिक शिक्षा/नोडल अधिकारी, अदिति शर्मा, मुख्य वन संरक्षक,लखनऊ द्वारा बाॅटल ब्रश पौध रोपण किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा जनपद बाराबंकी में ‘‘एक पेड़ माॅं के नाम’’ थीम वृक्षारोपण हेतु बनायी गयी लघु फिल्म को लाॅंच किया गया।

राज्यपाल ने इस मौके पर 5 आंगनबाड़ी किट, 5 पोषण पोटली, 5 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं 5 ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किए गया।

राज्यपाल ने अपने उदबोधन में वन विभाग द्वारा एक पेड़ माॅं के नाम अभियान की सराहना करते हुए यह उल्लेख किया कि इस अभियान से न केवल हम माॅं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं बल्कि धरती माॅं का भी आभार व्यक्त कर रहे है।

उन्होंने कहा कि कृषकों द्वारा अपनी निजी भूमि पर किये जा रहे वृक्षारोपण एवं उनके द्वारा मांगी जा रही प्रजातियों को उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है जिससे कृषकों की आय में वृद्वि होगी। उन्होंने भूमि की कम होती उपलब्धता के दृष्टिगत मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण कराये जाने पर भी बल दिया।

क्षय रोग से पीड़ित परिवारों को पोषण पोटली का वितरण करते हुए उन्होंने नागरिकों एवं औद्योगिक इकाइयों के सहयोग की सराहना की एवं जनपद बाराबंकी के इस प्रकार की अन्य औद्योगिक इकाइयों को भी इस मुहिम जुड़ने हेतु आह्वाहन किया।

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन CEE में पारदर्शिता और सुधार की दिशा में ZRO का फोकस

ये भी पढ़ें : वृक्ष लगाकर और वाहनों को फिट रखकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here