लखनऊ। महाराष्ट्र की तूलिका जाधव, हरियाणा के कार्तिक सुहाग, आसाम के गोपेश झालानी और राजस्थान के आर्यन शर्मा नें द्वितीय जूनियर व यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में न केवल शानदार खेल दिखाया बल्कि अपने अपने-अपने वर्गो में विजेता ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया।
द्वितीय जूनियर व यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप
गौरव खन्ना एक्सीलिया हाई परफामेंस सेंटर में आयोजित चैंपियनशिप के तीसरे दिन अंडर-17 बालक एकल एसएल 4 के फाइनल में राजस्थान के आर्यन शर्मा ने दिल्ली के माधव गुप्ता को कड़े संघर्ष के बाद 21-16, 21-16 से शिकस्त दी।
दूसरी ओर अंडर-15 बालक एकल एसयू 5 में आसाम के गोपेश झालानी आक्रामक खेल और सटीक शॉट्स से विजेता बने, जिन्होंने तमिलनाडु के डीएस विष्णु को 21-14, 21-11 से हराया।
वहीं अंडर-15 बालक एकल एसएल 3 का खिताब शीर्ष वरीय हरियाणा के कार्तिक सुहाग ने जीता, जिन्होंने केरल के जैरो एसएस को 21-16, 21-9 से शिकस्त दी। कार्तिक ने इस मुकाबले में अपने ताकतवर फॉर्म और रणनीति के सहारे जीत दर्ज की।
इसके अलावा अंडर-19 बालिका एकल एसएल 3 की ट्रॉफी शीर्ष वरीय महाराष्ट्र की तूलिका जाधव ने जीती। तूलिका ने फाइनल में चुस्ती-फुर्ती और नियंत्रित खेल का प्रदर्शन किया और दिल्ली की समाइरा को 21-15, 21-8 से मात दी।
वहीं बालक यूथ एसयू 3 के खिताब के लिए हरियाणा के विजेंद्र व कार्तिक सुहाग के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।
इस वर्ग के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय विजेंद्र ने ओडिशा के आकाश रंजन को 21-6, 21-15 से हराया। वहीं दूसरी वरीय कार्तिक ने मणिपुर के एल.निखिल सिंह को 21-8, 21-19 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
बालिका यूथ एसयू 5 के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय तमिलनाडु के शांतिया विश्वनाथन ने ओडिशा की रानी को 21-11, 21-11 से हराया। वीरे दूसरी वरीय राजस्थान की कोशिका देवदा ने केरल की साई मंगला हरि अय्यर को 21-16, 21-19 से शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें : माधव उलटफेर के साथ सेमीफाइनल में, संजीव व प्रज्जवल भी अंतिम चार में