लखनऊ। सावन के अंतिम बुद्धवार को अनूप मिश्रा जनसेवक राजा भाई के नेतृृत्व में इक्कीसवीं बुद्धेश्वर धाम पग यात्रा का आयोजन जेहटा रोड स्थित मंगल कुटी धाम से बुद्धेश्वर मंदिर मोहान रोड तक यात्रा निकाली गई।
झंकियों से सजी बग्घी, घोड़े और गाजे बाजे के साथ साधु संतों ने निकाली बम बम भोले पग यात्रा
दस किलोमीटर लम्बी इस यात्रा मे बग्घी , घोड़े,गाजे बाजे त्रिशूल , डमरू के साथ बम बम भोले की इस यात्रा मे सैकड़ों साधू, संत, महिलाएं और बच्चों का जोश देखते ही बनता था. यात्रा मे जगह जगह पर पड़ने वाले मंदिरों पर इस यात्रा का संतों द्वारा व्यापक स्वागत एवं जलपान भोजन की व्यवस्था की गई
इस यात्रा मे मुख्य रूप से बाबा मंगल दास श्रेयांश , राजकुमार, बच्चा भइया, अमित भाई, सर्वेश्वर भाई, भोला गिरि , कृष्णानंद राए , अजय मिश्रा, अनिल मिश्रा गुरुजी और साधू संतों का हुजूम शामिल रहा।
भगवान् शिव के जलाभिषेक के पश्चात श्रद्धालुओ ने अखंड भारत की कामना की। इस यात्रा को प्रातः काल मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यागिरि महराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें : ‘खिलौनों की बारात’ टेली फिल्म का हुआ प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : सावनी गीतों पर नाच-गा कर प्रियदर्शिनी महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज