लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले दिन दाे शतक, गुजरात जाएंट्स  को मिली जीत

0
417
India capitals played against Guajarath Giants in the match no 1 of the Legends League Cricket T20 played at Edens Gardens, Kolkata on 17/09/2022. Pic: LLCT20 2022/www.imagesolutionr.in/Ashok Nath dey
India capitals played against Guajarath Giants in the match no 1 of the Legends League Cricket T20 played at Edens Gardens, Kolkata on 17/09/2022. Pic: LLCT20 2022/www.imagesolutionr.in/Ashok Nath dey

कोलकाता। भारत में पहली बार आयोजित किए जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट का इससे बेहतर आगाज नहीं हो सकता था। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को टूर्नामेंट के पहले प्रतिस्पर्धी मैच में दो शतक लगे।

पहला शतक इंडिया कैपिटल्स के एश्ले नर्स (नाबाद 103) के नाम रहा जबकि दूसरा शतक लगाते हुए गुजरात जाएंट्स के केविन ओ ब्रायन (106) ने 180 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रही अपनी टीम को 3 विकेट के अंतर से जीत दिला दी।

इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया

ब्रायन ने अपनी 61 गेंदों की पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाते हुए ईडन में मौजूद दर्शकों के मनोरंजन करने का वह सिलसिला जारी रखा, जिसे नर्स ने शुरू किया था। ब्रायन ने पहले कप्तान वीरेंद्र सहवाग (6) के साथ पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की।

फिर पार्थिव पटेल (24 रन, 13 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। ब्रायन यही नहीं रुके और यशपाल सिंह (21 रन, 20 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी को अंजाम देकर मैच को नतीजे तक ले गए। वह 175 के कुल योग पर आउट हुए।

Nurse of india capitals after his 100 in the India capitals played against Guajarath Giants in the match no 1 of the Legends League Cricket T20 played at Edens Gardens, Kolkata on 17/09/2022. Pic: LLCT20/www.imagesolutionr.in/Ashok Nath Dey
Nurse of india capitals after his 100 in the India capitals played against Guajarath Giants in the match no 1 of the Legends League Cricket T20 played at Edens Gardens, Kolkata on 17/09/2022. Pic: LLCT20/www.imagesolutionr.in/Ashok Nath Dey

उनकी टीम ने इसके बाद चार रन के कुल योग पर तीन विकेट गंवा दिए। इंडिया कैपिटल्स के लिए प्रवीण तांबे ने तीन जबकि लियाम प्लंकेट ने दो विकेट लिए। मिशेल जॉनसन और नर्स को एक-एक सफलता मिली। ताम्बे ने अपने अंतिम ओवर में दो विकेट निकालकर मैच में रोमांच लाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

इंडिया कैपिटल्स के एश्ले नर्स (103) व गुजरात के केविन ओ ब्रायन (106) का शतक 

इससे पहले, बारबाडोस के 33 साल के नर्स ने तूफानी शतक लगाया। अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी शतक नहीं लगा सकने वाले नर्स ने इंडिया कैपिटल्स के लिए गुजरात के खिलाफ 103 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी के दौरान 8 चौके और 9 छक्के लगाते हुए न सिर्फ अपनी टीम को मुश्किल हालात से निकालकर 7 विकेट पर 179 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया बल्कि ईडन में मौजूद हजारों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

दिनेश रामदीन (31 रन) और लियाम प्लंकेट (15) के साथ नर्स की बेहतरीन साझेदारियों से इंडिया कैपिटल्स ने 34 रन पर 4 विकेट गंवाने की स्थिति से निकलकर सहवाग की गुजरात को 180 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

Kevin O'Brien of Gujarat Giants hits one against India Capitals during Legends League Cricket opening match at the Eden Gardens Stadium in Kolkata on Saturday
Kevin O’Brien of Gujarat Giants hits one against India Capitals during Legends League Cricket opening match at the Eden Gardens Stadium in Kolkata on Saturday

नर्स की पारी इसलिए भी अहम है क्योंकि जो सात विकेट इंडिया कैपिटल्स ने गंवाए, उनमें से पांच दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। इनमें कप्तान जैक्स कैलिस (0) भी शामिल हैं। यही नहीं, नर्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण का पहला शतक भी अपने नाम किया।

अब बात करते हैं कैलिस को शून्य पर चलता करने वाले केपी अपन्ना की। 33 साल के इस भारतीय खिलाड़ी के पास सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी टी20 मैचों का अनुभव है लेकिन इसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 हजार के करीब रन बना चुके कैलिस के खिलाफ शानदार आत्मविश्वास दिखाते हुए उनका विकेट नाम किया।

ये भी पढ़े : भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के मुकाबले में हरभजन व इरफान आमने-सामने

अपन्ना ने इससे हैमिल्टन मसाकाद्जा को भी आउट किया, जो खतरनाक हो सकते थे। वह नर्स को भी आउट करने के करीब थे लेकिन पगबाधा का फैसला उनके हक में नहीं आया। गुजरात की ओर से अपन्ना, परेरा और इमरिट को दो-दो विकेट मिले।

कोलकाता लेग का यह अंतिम मैच था। इसके बाद सभी टीमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रुख करेंगी, जहां इकाना स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे चरण के तहत तीन दिनों में तीन रोमांचक मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here