लखनऊ में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे मोहन बागान व ईस्ट बंगाल

0
82

लखनऊ। विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने योगी सरकार के साथ उत्तर प्रदेश मे फुटबॉल के बढ़ावे के लिए रोडमैप तैयार किया है।

इसकी शुरुआत 2 सितंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में देश के शीर्ष क्लबों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच दूधिया रोशनी में मुख्यमंत्री कप के लिए खेले जाने वाले फुटबॉल मैच से होगी।

इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे, विधान परिषद सदस्य और क्रीड़ा भारतीय उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, यूपी के खेल निदेशक आरपी सिंह ने संबोधित किया।

दुनिया के शीर्ष पांच डर्बी में शामिल दो क्लबों के बीच दूधिया रोशनी में 2 सितंबर को होगी टक्कर

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कम एक लाख फुटबॉल वितरित करेंगे ताकि खेल में 22 लाख युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। कल्याण चौबे के अनुसार यदि 22 खिलाड़ी एक फुटबॉल खेलते हैं, तो पूरे राज्य में एक लाख फुटबॉल में 22 लाख युवा शामिल होंगे।

एआईएफएफ उत्तर प्रदेश में आठ शहरों की लीग की योजना बना रहा है, ताकि खेल को और बढ़ावा मिले। उन्होंने मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच मुख्यमंत्री कप के लिए होने वाले मैच के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 50 सालों में उत्तर प्रदेश में पहली बार दुनिया के शीर्ष पांच डर्बी में शामिल दो क्लब एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगे।

भारत के पूर्व गोलकीपर चौबे ने कहा कि अगली बार जब मैं लखनऊ आऊंगा, तो मैं राज्य की राजधानी में आठ शहरों की लीग के बारे में बात करूंगा क्योंकि एआईएफएफ राज्य में खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने ये भी कहा कि ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के लगभग 10 शीर्ष खिलाड़ी सोमवार के मैच में नहीं उतरेंगे भारतीय टीम में है और भारतीय टीम को 3 सितंबर से हैदराबाद में इंटरकॉन्टिनेंटल कप खेलना है।

चौबे ने कहा, “यह दोनों टीमों की जर्सी के बारे में है, क्योंकि वे दुनिया के सबसे पुराने क्लब हैं और उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैच के दौरान एक्शन में होंगे।

ये भी पढ़ें : यूटीटी 2024 : मानव की जीत के बावजूद यू मुंबा टीटी को नहीं मिली जीत

ये भी पढ़ें : केके खरे सीसीबीडब्ल्यू रैपिड ओपन में चैंपियन, हिम्मिका सर्वश्रेष्ठ महिला

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि मैच के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। हमारी योजना है कि खेल प्रेमियों के लिए यहां प्रवेश नि:शुल्क रहे क्योंकि मैच शाम 6.30 बजे से दूधिया रोशनी में होगा।

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के राज्य प्रमुख अवनीश सिंह ने कहा कि सोमवार को होने वाले मैच के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम ने खुद फुटबॉल में काफी रुचि दिखाई है और एआईएफएफ प्रमुख चौबे ने इस महीने की शुरुआत में उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद लखनऊ में एक बड़ा मैच आयोजित करने की योजना बनी थी। उन्होने ये भी कहा कि हमारी योजना है कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम को विशेष रूप से फुटबॉल के लिए आवंटित कर दिया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here