यूपीएसआईएफएस में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
18

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्वघाटन यूपीएसआईएफएस के संस्थापक निदेशक डॉ.जीके गोस्वामी ने किया।

चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों से परामर्श लेने आये लोगों को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 अतुल कुमार एवं डॉ0 अतिबुल्लाह खांन ने उनके ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर मापने और ईसीजी रिपोर्ट के बाद चिकित्सीय परामर्श दिये।

इस अवसर पर डॉ.जीके गोस्वामी ने कहा कि हमारे जीवन में स्वास्थ्य सर्वोत्तम है जब तक हम स्वस्थ्य नहीं होगे तब तक हम अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पायेगे उसके लिए स्वास्थ्य जरूरी है। सर्व प्रथम हम स्वयं स्वस्थ रहें और इसके बाद अपने आस-पास में रहने वालें लागों को भी स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित करते रहें।

उन्होंने कहा कि आज हर इंसान सभी कार्यों को तो समय दे देता है लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद लापरवाही बरतता है जो जीवन के लिए खतरनाक साबित होता हैl

मुझे बेहद खुशी हो रही है कि इस चिकित्सा शिविर में आस-पास रानीपुर दरोगा खेडा सहित अन्य गॉव के नागरिकों द्वारा भी चिकित्सकों से हृदय रोग के विषय में जॉच एवं परामर्श लिया जा रहा है। निशुल्क चिकित्सा शिविर में आज लगभग डेढ़ सौ से अधिक संख्या में लोगों ने चिकित्सीय जांच परामर्श लिया l

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव मल्होत्रा, उप निदेशक चिरंजिब मुखर्जी, प्रशासनिक अधिकारी अतुल यादव, जनसंपर्क अधिकारी संतोष तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक बृजेश सिंह सहित संस्थान के सभी छात्र छात्राये उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें : यूपीएसआईएफएस में “ट्रेनर्स आफ ट्रेनिज” के नौवें बैच का प्रशिक्षण पूरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here