अक्षय कुमार और सैफ अली खान, बॉलीवुड के दो पावरहाउस स्टार्स एक बार फिर बड़े पर्दे पर आमने-सामने होंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं — यानी एक बार फिर क्लासिक कॉम्बिनेशन की वापसी होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘हैवान’ की शूटिंग साउथ मुंबई में जोरों पर चल रही है, जहां टीम ने पांच रातों तक एक हाई-ऑक्टेन चेज सीन फिल्माया।
बताया जा रहा है कि इस सीन में करीब 30-40 कारें और 100 जूनियर आर्टिस्ट्स थे। इस धमाकेदार सीक्वेंस को स्टंट मास्टर सिल्वा ने कोरियोग्राफ किया है, जिन्होंने इससे पहले कई ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों पर काम किया है।
प्रियदर्शन ने बताया, “अक्षय और सैफ दोनों को अपने किरदारों की गहराई समझ में थी। अक्षय जल्दी सोने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने लगातार पांच रातें शूटिंग की — वो भी पूरी एनर्जी के साथ।”
जानकारी के अनुसार, ‘हैवान’ 2016 की मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रूपांतरण है। कहानी में सैफ अली खान एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार एक खतरनाक विलेन के रोल में दिखाई देंगे — यानी दोनों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।
फैंस के बीच अक्षय और सैफ की जोड़ी को लेकर पहले से ही गजब का उत्साह है, क्योंकि इस डुओ ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘तू चोर मैं सिपाही’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है।
अगर इंडस्ट्री के ट्रेंड्स पर भरोसा किया जाए, तो ‘हैवान’ न सिर्फ एक एक्शन ब्लॉकबस्टर बन सकती है, बल्कि ये अक्षय और सैफ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को एक नए दौर में ले जाने वाली फिल्म साबित हो सकती है।
श्रिया पिलगांवकर ने पूरी की ‘हैवान’ की शूटिंग, प्रियदर्शन के साथ साझा की खास तस्वीर
अपने सोशल मीडिया पर श्रिया पिलगांवकर ने फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के साथ एक खास तस्वीर साझा की है। जिसके साथ एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि उन्होंने फिल्म ‘हैवान’ में अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली है।
प्रियदर्शन के साथ श्रिया पिलगांवकर ने एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीर फिल्म ‘हैवान’ के सेट की है। इस तस्वीर में श्रिया और प्रियर्दशन मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में श्रिया हाथ में एक क्लैप बोर्ड पकड़े हुए हैं। जिसपर लिखा है ‘हैवान’।

(@thespianfilms_ind)
श्रिया ने अपनी और प्रियदर्शन की इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरे लिए HAIWAAN का काम खत्म हुआ। इस शानदार टीम के साथ काम करना एक परम सौभाग्य की बात है, जिसका नेतृत्व किया निर्देशक प्रियदर्शन ने।’ आगे एक्ट्रेस ने फिल्म की पूरी टीम का धन्यवाद किया।
आगे श्रिया ने फिल्म के स्टार्स को लेकर लिखा, ‘सैफ अली खान, अक्षय कुमार, बोमन ईरानी, सैयामी खेर और राजपाल यादव जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा।’
बॉलीवुड आगामी फिल्म ‘हैवान’ में अक्षय कुमार और सैफ अली खान हैं, जो प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित है। यह 2016 की मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रूपांतरण है। इस फिल्म में श्रिया के अलावा सैफ अली खान, अक्षय कुमार, बोमन ईरानी, सैयामी खेर और राजपाल यादव जैसे बेहतरीन कलाकार होंगे।
ये भी पढ़े : हैवान के आखिरी शेड्यूल में उतरे अक्षय कुमार, पर्दे पर लाएंगे तबाही का तूफान













