अल्टीमेट खो-खो : चेन्नई जीत से प्लेऑफ में, तेलुगू योद्धाज का भी रास्ता साफ

0
463
Chennai Quick Guns' P Narsayya Captures Durvesh Salunke during Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Monday, August 29, 2022
Chennai Quick Guns' P Narsayya Captures Durvesh Salunke during Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Monday, August 29, 2022

पुणे: चेन्नई क्विक गन्स ने सोमवार को मुंबई खिलाड़ीज को 16 अंक से हराकर महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी अल्टीमेट खो खो के पहले सीजन के प्लेआफ में जगह बना ली है। मुंबई की हार का मतलब यह है कि उसका सफर समाप्त हो गया है लेकिन तेलुगू योद्धाज का प्लेऑफ खेलना तय हो गया है।

चेन्नई ने पी. नरसाया (14 अंक) के चार शानदार स्काई डाइव्स और रामजी कश्यप (3 स्काई डाइव्स के साथ 11 अंक तथा 6 बोनस अंक, ) के हरफनमौला खेल की बदौलत यह मैच 58-42 के अंतर से जीता। रामजी ने मैट पर 6 मिनट 37 सेकेंड बिताए।

चेन्नई की 9 मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 15 अंकों के साथ अगले चरण में पहुंच गया है। दूसरी ओर, मुंबई को 9 मैचों में छठी हार मिली है। उसके लिए गजानन सेंगल ने सबसे अधिक 11 अंक जुटाए। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर डिफेंड करने का फैसला किया।

चेन्नई ने उसके पहले बैच को 2.24 मिनट में आउट कर 9-0 की लीड ले ली। दूसरे बैच से अभिषेक पथोड़े (2.37 मिनट) ने बोनस के तौर पर दो अंक दिलाए। इस टर्न की समाप्ति तक चेन्नई ने 26-2 की लीड ले रखी थी। जवाब में चेन्नई के पहले बैच से महेश शिंदे (2.51 मिनट) बोनस लेने में सफल रहे।

Ramji Kashyap of Chennai Quick Guns (in Blue) chases Mumbai Khiladis defenders during an Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Monday, August 29, 2022
Ramji Kashyap of Chennai Quick Guns (in Blue) chases Mumbai Khiladis defenders during an Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Monday, August 29, 2022

फिर दूसरे बैच से रामजी कश्यप (3.23 मिनट) ने चार बोनस अंक हासिल किए। हाफ टाइम तक चेन्नई 32-20 से आगे था। इस टर्न से मुंबई सिर्फ 18 अंक जुटा सका जबकि चेन्नई ने 6 बोनस हासिल किए। चेन्नई ने फिर तीसरे टर्न में मुंबई के पहले बैच को 1.23 मिनट में समेट लीड 40-20 की कर ली।

मुंबई के दूसरे बैच से अभिषेक (3.20 मिनट) और एस. श्रीजेश (2.49 मिनट) बोनस के तौर पर चार अंक हासिल करने में सफल रहे। इस टर्न की समाप्ति तक 52-24 की लीड लेकर चेन्नई ने मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दीं। मुंबई ने चेन्नई के पहले बैच को 1.23 मिनट में आउट कर स्कोर 31-54 कर दिया।

ये भी पढ़े : राजस्थान पर जीत से गुजरात का दूसरा स्थान तय

चेन्नई के दूसरे बैच ने 2.16 मिनट मैट पर बिताकर मुंबई की मुश्किलें और बढ़ा दीं। स्कोर 38-54 हो गया था। मुंबई ने पावरप्ले का सहारा लिया। बावजूद इसके रामजी कश्यप (3.14 मिनट) और अमित पाटिल ( नाबाद 3.21 मिनट) ने चार बोनस अंक लेकर मुंबई की हार की पटकथा लिख दी।

आज होने वाले दूसरे मैच में तेलुगू योद्धाज टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी गुजरात जाएंट्स से भिड़ेगी। चेन्नई के हाथों मुंबई की हार के साथ योद्धाज भी क्वालीफाई कर गए हैं।

मंगलवार को दिन के पहले मैच में मुंबई खिलाड़ीज का सामना पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी ओडिशा जगरनॉट्स से होगा,जो लगातार 6 मैच से अजेय है जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई क्विक गन्स की भिड़ंत अब तक पहली जीत का इंतजार कर रहे राजस्थान वारियर्स से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here