अल्टीमेट खो-खो : रामजी के कमाल से चेन्नई क्विक गन्स की जीत

0
589
Manoj Patil of Chennai Quick Guns celebrates dismissing Rajasthan Warriors' defender during a Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Saturday, August 27, 2022
Manoj Patil of Chennai Quick Guns celebrates dismissing Rajasthan Warriors' defender during a Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Saturday, August 27, 2022

पुणे: अटैक में रामजी कश्यप (18 अंक) और डिफेंडरों द्वारा जुटाए गए 14 अंकों की बदौलत चेन्नई क्विक गन्स ने महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी अल्टीमेट खो खो के पहले सीजन में शनिवार को राजस्थान वॉरियर्स को 21 अंक से हरा दिया।

राजस्थान वॉरियर्स को 21 अंक से हराया

इस सीजन में राजस्थान को सात मैचों के बाद भी जीत नहीं मिली है जबकि चेन्नई ने 8 मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की।
चेन्नई ने यह मैच 57-36 से जीता और इस मैच के हीरो रहे रामजी ने 7 शिकार किए। रामजी ने कुल पांच डाइव लगाए, जिनमें से चार स्काई डाइव थे।

इससे पहले रामजी ने दूसरे टर्न के दौरान दूसरे बैच में आकर 2.53 मिनट मैट पर बिताए और टीम को बोनस दिलाया। उनके अलावा मदन (3.45 मिनट) ने भी टीम को चार बोनस दिलाए। पहले हाफ में चेन्नई को 10 बोनस अंक मिले।
रामजी अब लीग के इस सीजन में सबसे सफल अटैकर बन गए हैं। उन्होंने अब तक 92 अटैक प्वाइंट बनाए हैं।

राजस्थान के मजहर जमादार (83) उनके पीछे हो गए हैं। रामजी ने अटैक के अलावा डिफेंस में भी कमाल करते हुए सबसे अधिक 16 मिनट से अधिक मैट पर बिताए हैं। राजस्थान ने हालांकि टास जीतकर डिफेंड करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। उसका पहला बैच 2.25 मिनट मैट पर रहा।

Rajasthan Warriors' Majahar Jamadar chases Chennai Quick Guns defender Ramji Kashyap during a Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on Saturday, August 27, 2022
Rajasthan Warriors’ Majahar Jamadar chases Chennai Quick Guns defender Ramji Kashyap during a Ultimate Kho Kho Season 1 match in Pune on August 27, 2022

दूसरे बैच के लिए चेन्नई ने पावरप्ले का इस्तेमाल कियास औऱ उसे 1.36 मिनट में आउट कर 15-0 की लीड ले ली।
इस टर्न की समाप्ति तक चेन्नई ने 23-0 की लीड बना ली थी और फिर महेश सिंघाड़े (3.03 मिनट) ने डिफेंस के दौरान चार बहुमूल्य बोनस लेकर स्कोर 27-7 कर दिया।

दूसरे बैच से रामजी कश्यप (2.53 मिनट) और मदन (3.45 मिनट) ने दो और बोनस अंक दिलाए। रामजी यही नहीं रुके। चार और बोनस लेकर उन्होने स्कोर पहले हाफ के अंत तक स्कोर 33-15 कर दिया।

पहले हाफ में चेन्नई को 10 बोनस अंक मिले। फिर तीसरे टर्न में राजस्थान के पहले बैच को 2.13 और दूसरे बैच को 1.33 मिनट में आउट कर चेन्नई ने अपनी लीड 49-15 कर राजस्थान की मुश्किल बढ़ा दी।

ये भी पढ़े : मुंबई खिलाड़ीज ने तेलुगू योद्धाज को हराया, चेन्नई को हराकर गुजरात टेबल टॉपर 

तीसरे बैच में शामिल दिलराजसिंह सेंगर (3.14 मिनट) और रिषिकेश मुरचावडे (3.12 मिनट) ने हालांकि राजस्थान को बोनस के तौर पर चार अंक दिलाए। इसी के साथ यह टर्न समाप्त हुआ।

राजस्थान को जीतने के लिए 35 अंक की जरूरत थी। राजस्थान की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद इतने अंकों की भरपाई नहीं कर सकी और लगातार सातवीं हार को मजबूर हुई। बाद में दिन के दूसरे मुकाबले में ओडिशा जगरनॉट्स का सामना मुंबई खिलाड़ीज से होगा।

रविवार को, ओडिशा जगरनॉट्स का सामना तेलुगु योद्धाज से होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में पहले ही प्लेऑफ की सीट सुरक्षित कर चुके गुजरात जायंट्स का सामना राजस्थान वारियर्स से होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here