Ultimate Kho-Kho Season 2 : चेन्नई ने गुजरात को हराया, रामजी के 6 ड्रीम रन

0
273

कटक। रामजी कश्यप (टर्न-1 में 1 ड्रीम रन, टर्न-3 में 5 ड्रीम रन) के शानदार हरफनमौला खेल की बदौलत चेन्नई क्विक गन्स ने अल्टीमेट खो खो के दूसरे सीजन में सोमवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में नए साल के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 35-29 से हरा दिया।

इस जीत के साथ चेन्नई की टीम गुजरात को हटाकर टेबल टापर बन गई है। इस मैच में रामजी ने लीग में 5 मिनट डिफेंस का बैरियर पार किया। चेन्नई ने टास जीतकर डिफेंस का फैसला किया। पहले टर्न में गिरी, सुमोन और लक्ष्मण ने इसकी शुरुआत की।

गुजरात के अटैकर्स ने 1.43 मिनट में इस बैच को निपटा दिया। दूसरे बैच में मदन, रामजी और विजय आए और इनके लिए पावरप्ले लिया गया। विजय 1.34 मिनट में बाहर हुए लेकिन मदन और रामजी ने दो ड्रीम रन पूरे किए। ये दोनों 3.59 मिनट मैट पर रहे। चेन्नई के तीसरे बैच से दो खिलाड़ी नाबाद रहे। टर्न-1 के बाद स्कोर 14-2 से गुजरात के नाम रहा।

चेन्नई ने पावरप्ले के साथ अटैक की शुरुआत की। फैजानखा, दीपक और शुभम ने इसका सामना किया। इस बैच ने पावरप्ले का धता बताते हुए तीन ड्रीम रन पूरे किए और स्कोर 17-8 कर दिया। दूसरे बैच में सुयष, पबानी और अभिजीत आए। इस बैच से दो खिलाड़ी नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें : Ultimate Kho-Kho 2 : गजाजन के ड्रीम रन की बदौलत मुंबई खिलाड़ीज का खुला खाता

इसका मतलब यह था कि गुजरात ने दूसरे टर्न की समाप्ति तक 17-10 की लीड बना रखी थी। इस टर्न से चेन्नई चार शिकार कर सका, जो गुजरात के डिफेंस की मनोवैज्ञानिक जीत है।

अब गुजरात के पास अपनी लीड को मजबूत करने का मौका था। चेन्नई के लिए पहले बैच में पावरप्ले का सामना करने दुर्वेश, आकाश और सूरज आए लेकिन ये 1.16 मिनट ही संघर्ष कर सके।

इस बैच के बाद गुजरात को 13 अंक की लीड मिल गई थी और उसके पास 5.44 मिनट बाकी थे। दूसरे बैच में मदन, रामजी और विजय आए। इस बैच से रामजी ने लगातार पांच ड्रीम रन पूरा किया। 5.24 मिनट मैट पर रहते हुए रामजी ने गुजरात को बड़ी लीड से रोका।

रामजी की बदौलत चेन्नई को 15 का लक्ष्य मिला। उसे सात मिनट में 8 शिकार करने थे। चेन्नई ने पावरप्ले से शुरुआत की और नरसाया, निलेश और संकेत ने किया। यह बैच 2.44 मिनट मैट पर रहा।

सुब्रमणी, भरत और राजवर्धन दूसरे बैच में आए। 2.01 मिनट में इस बैच को आउट कर चेन्नई जीत के करीब पहुंच गए। स्कोर 27-29 था। 2.15 मिनट बचे थे।

1.25 मिनट में दो शिकार कर चेन्नई ने जीत पक्की कर ली। भारतीय खो खो महासंघ के सहयोग से अमित बर्मन द्वारा प्रमोटेड अल्टीमेट खो खो का पहला सीजन जबरदस्त रूप से सफल रहा था। इस सफलता ने इसे टेलीविजन दर्शकों की संख्या के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी गैर-क्रिकेट लीग बना दिया।

इसका नतीजा हुआ कि यह यूके स्थित बीएनपी ग्रुप के सौजन्य से सीरीज ए फंडिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय स्पोर्ट्स लीग भी बन गई। सीज़न 2 के दो रोमांचक मैचों का एक्शन शाम 7.30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों और सोनी लिव पर रोजाना प्रसारित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here