Ultimate Kho-Kho Season 2 : तीसरी जीत से ओडिशा की प्लेआफ की उम्मीद कायम

0
222

कटक। मेजबान और मौजूदा चैंपियन ओडिशा जगरनाट्स ने अल्टीमेट खो-खो के दूसरे सीजन में बुधवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में राजस्थान वारियर्स पर 32-21 के अतंर से मिली जीत के साथ प्लेआफ में पहुंचने की संभावना जिंदा रखी है

लेकिन राजस्थान वारियर्स लगातार सातवीं हार के साथ प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। इस सीजन ने ओडिशा को अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंचा दिया है।

टास जीतकर डिफेंड करने उतरी मेजबान टीम के पहले बैच से दिलीप, विशाल और गौतम ने पावरप्ले का सामना किया। इस बैच का पहला शिकार 1.45 मिनट में हुआ। फिर दिलीप और गौतम ने तीन ड्रीम रन पूरे किए। गौतम के जाने के बाद दिलीप ने चार और ड्रीम रन पूरे कर इतिहास कायम कर दिया।

राजस्थान वारियर्स ने हार से किया निराश

दिलीप 7 ड्रीम रन के साथ यूकेके के इतिहास पुरुष बन गए। इस टर्न में डिफेंस ने अटैक को पीछे छोड़ा। टर्न की समाप्ति तक ओडिशा 7-6 से आगे थे।

अब अटैक की बारी ओडिशा की थी। पावरप्ले का सामना करने विजय, सुशांत और रिषभ पावरप्ले का सामना करने आए। रिषभ ने तीन ड्रीम रन पूरे किए। वह 4.20 मिनट मैट पर रहे। स्कोर 9-13 था। दूसरे बैच में अभिषेक, दिलराजसिंह और नंदन मैट पर आए।

इनमें से दो का शिकार हुआ और इस तरह राजस्थान ने डिफेंडर्स के कारण वापसी की। दूसरे टर्न के बाद स्कोर 15-9 था और ओडिशा को 6 अंक की लीड मिली हुई थी।

ओडिशा ने तीसरे टर्न में पावरप्ले के बीच डिफेंस की शुरुआत की। अक्षय, मनोज और दीपक मैट पर थे। 18 सेकेंड में राजस्थान ने पहला शिकार किया और फिर 2.24 मिनट में इस बैच को आउट कर राजस्थान ने 15-15 से बराबरी की। अब अगले 4.36 मिनट में खेल की दिशा निर्धारित होनी थी।

ये भी पढ़ें : Ultimate Kho-Kho Season 2 : तेलुगू योद्धाज ने मुंबई खिलाड़ीज को बड़े अंतर से दी मात

दूसरे बैच से ओमकार ने तीन ड्रीम को साथ उलटे राजस्थान को नुकसान पहुंचा दिया। इस टर्न की समाप्ति तक स्कोर 21-18 था। ओडिशा को जीत के लिए दो शिकार करने थे।

आसान टारगेट के साथ ओडिशा ने अटैक शुरु किया। राजस्थान के लिए डिफेंस के लिए मेरप्पा, सातेज और निलेश आए। 2.22 मिनट में इश बैच का शिकार कर ओडिशा ने 24-21 की लीड ले ली। अब पावरप्ले का सामना करने प्राज्वल, मजहर और रंजन आए। 59 सेकेंड में मजहर का शिकार कर ओडिशा ने अपनी जीत पक्की कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here