अल्टीमेट खो-खो : तेलुगू योद्धाज फाइनल में, गुजरात जायंट्स को 23 अंक से दी मात

0
262
Telugu Yoddhas players celebrate their win against Gujarat Giants in the qualier 2 match of Ultimate Kho Kho Season 1 in Pune on Saturday, September 3, 2022
Telugu Yoddhas players celebrate their win against Gujarat Giants in the qualier 2 match of Ultimate Kho Kho Season 1 in Pune on Saturday, September 3, 2022

पुणे: तेलुगू योद्धाज ने शनिवार को महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुजरात जायंट्स को क्वालीफायर-2 मुकाबले में 67-44 के भारी भरकम अंतर से हराकर यहां जारी अल्टीमेट खो खो के पहले सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 4 सितम्बर को होने वाले खिताबी मुकाबले में उसका सामना ओडिशा जगरनॉट्स से होगा।

योद्धाज ने टास जीतकर अटैक करने का फैसला किया और यही उसने बाजी मार ली। पहले टर्न में उसने 37 अंक बटोरे और दूसरे टर्न में गुजरात को सिर्फ 21 अंक बटोरने दिया। गुजरात की टीम इसी अंतर को पाट नहीं सकी और लीग स्तर पर टेबल टापर होने के बावजूद टूर्नामेंट से विदा हुई।

चार सितंबर को तेलुगू योद्धाज और ओडिशा जगरनॉट्स की होगी खिताबी भिड़ंत
Gujarat Giants' Abhinandhan Patil escapes a pole dive during the qualier 2 match of Ultimate Kho Kho Season 1 against Telugu Yoddhas in Pune on Saturday, September 3, 2022
Gujarat Giants’ Abhinandhan Patil escapes a pole dive during the qualier 2 match of Ultimate Kho Kho Season 1 against Telugu Yoddhas in Pune on  September 3, 2022

हालांकि वह तीसरे स्थान पर रहेगी और इसके लिए उसे 30 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। योद्धाज की जीत में अरुण गुनकी (16 अंक) का सबसे बड़ा योगदान रहा। इसके अलावा प्राज्वल केएच (14 अंक) ने भी दिल खोलकर अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

गुजरात के लिए निलेश पाटिल ने अटैक में 8 जबकि अभिनंदन पाटिल ने तीसरे टर्न में 8 बोनस अंक बटोरे। बहरहाल, तेलुगू योद्धाज ने टास जीतकर पावरप्ले के साथ अटैक करने का फैसला किया और पहले हाफ के पहले टर्न में गुजरात के पहले बैच को 1.45, दूसरे बैच को 1.42 और तीसरे बैच को 1.02 मिनट में समेटकर 24-0 की लीड ले ली।

यही नहीं, उसने गुजरात के चौथे बैच को 2.13 मिनट में आउट कर इस टर्न की समाप्ति तक 37-0 की लीड ले ली। इस टर्न से अरुण गुनकी ने 14 अंक बटोरे। जवाब में गुजरात ने पावरप्ले के साथ शुरुआत की। बावजूद इसके योद्धाज के पहले बैच से दीपक माधव (2.46 मिनट) बोनस लेने में सफल रहे।

Telugu Yoddhas' captain Pratik Waikar (in Red) during the qualier 2 match of Ultimate Kho Kho Season 1 against Gujarat Giants in Pune on Saturday, September 3, 2022
Telugu Yoddhas’ captain Pratik Waikar (in Red) during the qualier 2 match of Ultimate Kho Kho Season 1 against Gujarat Giants in Pune on Saturday, September 3, 2022

स्कोर 39-8 हो चुका था। इसके बाद योद्धाज के दूसरे बैच ने 2.19 मिनट मैट पर बिताकर गुजरात को निराश किया। तीसरे बैच को 1.41 मिनट में आउट कर गुजरात ने पहले हाफ तक स्कोर 21-39 कर दिया। इस टर्न में गुजरात की ओर से निलेश पाटिल ने पांच अंक बटोरे।

दूसरे हाफ में योद्धाज ने पावरप्ले के साथ शुरुआत की और गुजरात के पहले बैच को 1.31 मिनट में निपटाकर 48-21 की लीड ले ली। दूसरे बैच से हालांकि अभिनंदन पाटिल (4.26 मिनट) 8 बोनस लेने में सफल रहे। गुजरात अब भी 25 अंक से पीछे था और अब चूंकि 1.03 मिनट शेष था, लिहाजा उसे बोनस नहीं मिल सकता था।

ये भी पढ़े : अल्टीमेट खो-खो : गुजरात जायंट्स पर जीत से ओडिशा जगरनाट्स फाइनल में

योद्धाज ने तीसरे टर्न तक 61-29 की लीड ले रखी थी और उसकी जीत तय लग रही थी। तमाम प्रयासों के बावजूद गुजरात की टीम चौथे टर्न में पहले बैच से ध्रुव (2.51 मिनट) और दूसरे बैच से दीपक माधव और प्रतीक वैकर को बोनस लेने से नहीं रोक सकी। इन दोनों ने गुजरात की वापसी की सारी संभावनाओं को खत्म कर दिया।

अल्टीमेट खो खो को अमित बर्मन ने खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से प्रमोट किया है। टूर्नामेंट के लिए 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दांव पर है। खिताब विजेता को प्रतिष्ठित ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपया मिलेगा, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 50 लाख और 30 लाख रुपये मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here