अल्टीमेट टेबल टेनिस के सीजन 4 का आगाज 13 जुलाई को

0
108
Ultimate Table Tennis

मुंबई: अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के चौथे सीजन के शेड्यूल की घोषणा सोमवार को कर दी गई। बीते सीजन का चैंपियन चेन्नई लायंस 13 जुलाई को नए सीजन के पहले मैच में पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस से भिड़ेगी।

चेन्नई लायंस और पुनेरी पलटन टेबल टेनिस के बीच होगा पहला मुकाबला

सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर 18 रोमांचक मुकाबले शाम 7.30 बजे से छह फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेले जाएंगे। इसका प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग क्रमशः स्पोर्ट्स18 और जिओसिनेमा पर किया जाएगा। सेमीफाइनल 28 और 29 जुलाई को जबकि ग्रैंड फिनाले 30 जुलाई को होगा।

इस फ्रेंचाइजी बेस्ट लीग का आयोजन टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया जा रहा है और नीरज बजाज तथा वीटा दानी इसके प्रमोटर हैं।

चेन्नई और पुनेरी पल्टन के अलावा इस साल लीग में हिस्सा लेते हुए खिताब के लिए जंग करने वाली फ्रेंचाइजी टीमें-बेंगलुरु स्मैशर्स, दबंग दिल्ली टीटीसी, गोवा चैलेंजर्स और यू मुंबा टीटी हैं।

पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे 18 मुकाबले

बेंगलुरु स्मैशर्स और यू मुंबा टीटी 14 जुलाई को चौथे सीजन के दूसरे मुकाबले में खेलते हुए अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि दबंग दिल्ली टीटीसी और गोवा चैलेंजर्स 15 जुलाई को अपना पहला मैच खेलेंगे।

यूटीटी सीजन 4 में कई ग्लोबल स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें अफ्रीका के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी कादरी अरुणा (विश्व रैंकिंग 16) और अमेरिका की लिली झांग (विश्व रैंकिंग 24) के साथ-साथ भारतीय सितारे अचंता शरथ कमल, मनिका बत्रा और साथियान गुनासेकरन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन 4 : फ्रेंचाइजी टीमों ने इनको चुना कोच, देखें रिपोर्ट   

यूटीटी की परंपरा युवा प्रतिभाओं को आगे लाना है और इसी को ध्यान में रखते हुए सीजन 4 में पायस जैन, एसएफआर स्नेहित और दीया चितले के साथ-साथ कई अन्य प्रतिभाशाली युवा भारतीयों को भी अपनी चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here