लखनऊ। 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के उमाकांत यादव ने 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता-2025 में 800 मीटर दौड़़ में स्वर्ण पदक जीता। सुनील कुमार साहनी, सुरेंद्र कुमार यादव व सुरजीत कुमार ने भी अपने-अपने वर्गो में पहला स्थान हासिल किया।
35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ के शहीद भगत सिंह क्रीड़ा संकुल, सिंथेटिक स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि किरीट राठोड़(आईपीएस, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग, लखनऊ) ने किया।
इससे पूर्व अनूप कुमार सिंह (आईपीएस, आयोजन सचिव एवं सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता में यूपी पीएसी मध्य जोन की 2वीं/11वीं/27वीं सीतापुर, 10वीं बाराबंकी, 30वीं गोण्डा, 26वीं गोरखपुर, 25वीं रायबरेली, 32वीं एवं 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ सहित नौ टीमों के 179 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
पहले दिन 20 किमी साइकिलिंग में 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सुनील कुमार साहनी ने 40:07.50 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर के अभिजीत कुमार (40:07.97 से) ने रजत व 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के राहुल मौर्य(41:22.36 से) ने कांस्य पदक जीता।
10,000 मीटर दौड़ में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के सुरेंद्र कुमार यादव (39:57.59 से) ने स्वर्ण, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के विजय प्रताप (41:51.40 से) ने रजत व 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के रवि शंकर चौधरी (43:57.60 से) ने कांस्य पदक जीता।
ऊंची कूद में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के सुरजीत कुमार (1.55 मी.) ने स्वर्ण व 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सचिन यादव (1.50 मी.) ने रजत पदक जीता।
800 मीटर दौड़़ में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के उमाकांत यादव (02:30.70 से) ने स्वर्ण, 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के नीरज उपाध्याय (02:48.50 से) ने रजत व 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के दिलीप राणा (02:51.53 से) ने कांस्य पदक जीता।
ये भी पढ़ें : केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने जीती सीनियर व जूनियर वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी