Uunchai ! फिल्म ‘ ऊंचाई’ से अमिताभ बच्चन को ये बात लगी सबसे खास

0
276

सफल और बेमिसाल निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’,दोस्ती का ऐसा अनूठा संदेश देती हैं जिससे बढ़कर जिंदगी में और कुछ नही। कोरोना के दरम्यान शूटिंग शुरू हुई और कोरोना काल में फ़िल्म की।

शूटिंग खत्म हुई। दोस्ती,प्यार और जिंदादिली का अद्भुत मेल हैं ऊंचाई, और इसी ख्याल से जन्म हुआ ऊंचाई फ़िल्म का। फिल्म ऊंचाई में किरदार के रूप में सबसे पहले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के दिमाग में अमिताभ बच्चन का विचार आया जिन्होंने एक बार में ही फ़िल्म के लिए हामी भर दी।

सूरज बड़जात्या कहते हैं कि,”अमित जी को स्क्रिप्ट में यह विचार वास्तव में पसंद आया कि हम सभी के अंदर हमारा एवरेस्ट है, जो हमे दिन ब दिन मजबूत करता है।” एक्टर बोमन ईरानी के लिए भी यारी के पैमाने, जीवन की गहराई का मापदंड हैं और यही वजह हैं कि फिल्म ऊंचाई को बोमन अपने अजीज और दिवंगत दोस्त के लिए समर्पित करते हैं।

वैसे ऊंचाई से बोमन का जुड़ना, उनके दोस्त और फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की वजह से हुआ। अनुपम खेर कहते हैं,” सूरज की तरह ,बोमन भी मेरा दोस्त है।

अगर सूरज को बोमन जैसा एक्टर चाहिए तो मुझे लगता हैं ऐसे में मिलना तो तय हैं। इसके अलावा, बोमन को सूरज बड़जात्या के साथ इतनी खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलना चाहिए। इसलिए मैंने भी वही किया जो एक दोस्त करता हैं।”

इसके अलावा अनुपम खेर और राजश्री का रिश्ता सारांश से शुरू होकर 4 दशकों से लगातार चला आ रहा हैं। निर्देशक सूरज बड़जात्या आशा के बारे में एक फिल्म बनाना चाहते थे और एक ऐसी फिल्म जिसे वह अपने लिए बनाना चाहते थे और इस प्रकार उंचाई का जन्म हुआ।

उंचाई अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा की किस्मत से कोशिश की कहानी है। यह दिल्ली से माउंट एवरेस्ट की तलहटी तक, बेस कैंप सटीक होने के लिए एक ऑन-द-रोड फिल्म है।

खूबसूरत गाने और लोकेशन ,फिल्म की लय और गति को सेट करते हैं और बैकग्राउंड सॉन्ग हैं जो रोड ट्रिप के दौरान मूड सेट करते हैं। यहां की शादियां और रीति-रिवाजों का शोर नही बल्कि तीन वरिष्ठ नागरिकों और गहरे दोस्तों के एवरेस्ट तक जाने की संघर्ष की कहानी है जो अपने दिवगंत दोस्त का सपना पूरा करना चाहते हैं।

ये भी पढ़े : दोस्त सूरज बड़जात्या की फ़िल्म ‘ऊंचाई’ को भारत में डिस्ट्रीब्यूट करेगी यशराज फिल्म्स

जिनका जीवन माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में अपनी यात्रा खोजने के लिए कार जर्नी के साथ शुरू होता है। उंचाई की गर्म यात्रा एवरेस्ट की कठोर ठंडी परिस्थितियों को मात देती है और यहाँ, निर्देशक सूरज बड़जात्या अपनी जादू की छड़ी के साथ, अपने एवरेस्ट को भीतर पाते हैं।

सूरज बड़जात्या के लिए यह अपनी तरह का पहला मौका है जिन्होंने अपनी दूसरे फिल्मों से हटकर कुछ अलग बनाने की कोशिश की हैं। उंचाई 2022 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है जिसमें एक प्रसिद्ध कलाकारों की टीम हैं, एक अनुभवी निर्देशक, एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस और एक ऐसी कहानी है जिसके दिल की धड़कन दोस्ती है।

उंचाई राजश्री की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। समुद्र तल से 17000 से अधिक फीट की ऊंचाई पर फिल्माई गई, एक वरिष्ठ स्टार कास्ट के साथ, उंचाई का निर्देशन सूरज आर बड़जात्या द्वारा किया गया है। अब आगामी 11 नवंबरको को उंचाई आपके नजदीकी थिएटर में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here