एस एम अरशद/दिव्य नौटियाल
अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान धास सहारन ने 81 (124 गेंद) रनों की जिम्मेदारी पारी खेली जबकि सचिन दास ने 95 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से मैच छीन लिया है।
सोशल मीडिया पर अब सचिन धास के बारे में लोग सर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग अगला विराट कोहली तक इस खिलाड़ी को कह रहे हैं।
दबाव में जिस तरह से कोहली खेलते हैं ठीक वैसे ही सचिन धास ने दबाव में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी की है। अंडर-19 में क्रिकेट में चमकने वाले सितारे आने वाले दिनों में टीम इंडिया का हिस्सा बनते हैं। फ्लैशबैक में जाएंगे तो मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और विराट कोहली के इसके सबसे बड़े उदाहरण है।
अब सचिन धास ने अपनी बल्लेबाजी से एक मैसेज दिया है कि आने वाले दिनों में वो भी भारतीय टीम में शामिल हो सकता है। इससे पहले सचिन धास ने इससे पहले नेपाल के खिलाफ भी मैच में 117 रनों तूफानी पारी खेली थी। महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले सचिन धास ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : विशाखापट्टनम टेस्ट में अंग्रेज हुए चारों खाने चित्त
उन्होंने पुणे में एक इनविटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने छक्के से लोगों को काफी हतप्रभ कर दिया था। इतना ही नहीं उनके बल्ले की जांच तक की गई थी। उनके पिता ने महान बल्लेबाजी सचिन तेंदुलकर के नाम पर उनका नाम रखा है।
हाल में ही उनके पिता संजय धास ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने पैसे उधार लेकर टर्फ विकेट तैयार किए। कुल मिलाकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है लेकिन अब खिताब की आस है।