अंडर-23 सीके नायडू : उत्तर प्रदेश की शानदार जीत, गत चैंपियन गुजरात को 256 रन से हराया

0
157

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने अंडर-23 कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी के मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात के खिलाफ 256 रन से जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेले जा रहे टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 408 रन बनाये।

उत्तर प्रदेश की ओर से आदित्य शर्मा ने 135 तथा 112 रन बनाये, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने पहली पारी में 283 रन बनाये तथा उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में  125 रन की बढ़त हासिल की। गेंदबाज़ी में उत्तर प्रदेश से शिवेन मल्होत्रा ने 4 तथा विपराज निगम ने 3 विकेट हासिल किये।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में कोस्टल रोइंग की संभावनाओं को कार्तिक राघव मूर्ति एस ने परखा

टीम से कप्तानी पारी खेलते हुए कृतज्ञ सिंह ने नाबाद 128 रन बनाये तथा 402 रन का लक्ष्य गुजरात की टीम को दिया। जवाब में गुजरात 145 रन ही बना पाई तथा उत्तर प्रदेश ने यह मैच 256 रन से जीत हासिल की।

गेंदबाज़ी करते हुए विपराज निगम ने 4, कृतज्ञा सिंह तथा शिवेन मल्होत्रा ने 3-3 विकेट लिये। यह जानकारी यूपीसीए मीडिया मैनेजर मोहम्मद फ़हीम ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here