लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने अंडर-23 कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को 188 रन से हराया। हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी।
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 235 रन बनये। इसमें प्रशांतवीर ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 175 बनाये जिससे यूपी ने 60 रन की बढ़त हासिल की। उत्तर प्रदेश से विजय कुमार ने 4 तथा रोहित द्विवेदी ने 3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें : सीके नायडू ट्रॉफी : यूपी ने बड़ौदा को 315 रन से दी शिकस्त
जवाब में उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाकर पारी घोषित की। प्रदेश से इस पारी में स्वस्तिक चिकारा ने 146 रन व कृतज्ञ सिंह ने 109 रन बनाते हुए शतक जड़ा।
वहीं आराध्य यादव ने नाबाद 68 रन जोड़े। जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 247 रन ही बना सकी। उत्तर प्रदेश रोहित द्विवेदी ने 4 तथा कृतज्ञ सिंह ने 3 विकेट चटकाए।