लखनऊ। उत्तर प्रदेश नॉन ओलम्पिक एसोसिएशन के तात्वधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूनिटी कालेज, अमाइकस एकेडमी, सेन्ट्रल एकेडमी-आशियाना, हार्नर कालेज तथा सेन्ट रोज पब्लिक स्कूल के 64 बच्चों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान मिकटॉस फुटबाल, पिट्टू, फिटनेस बाल तथा गुड़िया पीटने का प्रशिक्षण दिया गया। पिट्टू (सतौलिया) का प्रशिक्षण आगरा के केएस शर्मा, दामिनी गुप्ता तथा रिपुंजय रावत ने दिया।
इस दौरान हुई प्रतियोगिता में पिट्टू में यूनिटी कालेज ने 49-27 से हार्नर कालेज को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर हार्नर कालेज रहा। फिटनेस बाल में यूनिटी कालेज ने हार्नर कालेज को 3-0 से हराया।
मिकटॉस फुटबाल में यूनिटी कालेज ने अमाईकस कालेज को 4-0 से हराया जबकि एक अन्य मैच में अमाईकस ने सेन्ट रोज पब्लिक कालेज को 2-0 से हराया। मिकटॉस फुटबाल में यूनिटी कालेज को पहला, अमाईकस कालेज को दूसरा सेन्ट रोज कालेज को तीसरा स्थान मिला।
ये भी पढ़ें : विश्व ताई ची प्रतियोगिता के लिए लखनऊ में तैयारी करेगी भारतीय ताई ची टीम
नागपंचमी के अवसर पर पारम्परिक खेल बहनों द्वारा बनायी गयी गुड़िया पीटने की प्रतियोगिता बच्चों द्वारा खेली गयी इसमें बहन जैसे ही अपनी गुड़िया हवा में उछालती है वैसे ही भाई को उसे डंडे से हवा में पीट कर गिराना होता है।
इसमें यूनिटी कालेज के शोएब पहले, अमाईकस के आर्यन रावत दूसरे एवं सेन्ट्रल एकेडमी के आनन्द मौर्या तीसरे स्थान पर रहे, सेन्ट रोज पब्लिक स्कूल के शाकिब रज़ा को चौथा स्थान मिला। समापन व पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दीप सिंह-आईएएस, से.निद्.- ने किया।