लखनऊ। यूनिटी कालेज के कक्षा 10 के छात्र कायम अब्बास जैदी ने सीआईएससीई जोनल व रीजनल एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल प्रतियोगिता में जगह बनायी।
आज अमौसी एयरपोर्ट से कर्नाटक होंगे रवाना
कायम अब्बास नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को अमौसी एयरपोर्ट से कर्नाटक रवाना होंगे। गुरुवार को कालेज के प्रधानाचार्य कैस्टीलिनो फ्रांसिस और सचिव नजमुल हसन रिजवी सहित खेल अघ्यापक आमिर अली व समस्त कालेज स्टाफ ने कायम अब्बास को नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन व स्वर्ण पदक हासिल करने की शुभकामनांए दी।
100 मीटर दौड़ व दो रिले प्रतियोगिता में होंगे शामिल
यूनिटी कालेज के पीटीआई व पूर्व हाकी खिलाड़ी आमिर अली ने बताया कि कालेज के छात्र कायम अब्बास फुटबॉल के उम्दा खिलाड़ी है साथ ही एथलेटिक्स में भी हुनर रखते हैं।
उन्होंने बताया कि कर्नाटक के तुमकुर में कायम अब्बास सीआईएससीई नेशनल प्रतियोगिता की 100 मीटर, 400 गुणे 100 और 4 गुणे 400 मीटर रिले में हिस्सा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें : कायम अब्बास को मिल्खा सिंह और उसेन बोल्ट को देखकर लगा दौड़ने का शौक
आमिर अली ने बताया कि कायम अब्बास 100 मीटर दौड़ में माहिर हैं। उम्मीद है कि स्वर्ण पदक जीतने में कायम अब्बास पूरी तरह कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि 27 से 30 अक्टूबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
31 अक्टूबर को कायम अब्बास को लखनऊ एयरपोर्ट से लेने के लिए कई बड़े खिलाड़ी जायेंगे जो कि शहर के अलग-अलग मैदानों के विभिन्न खेलों को प्रशिक्षण ले रहे हैं। कर्नाटक रवाना होने से पूर्व कालेज के खिलाडिय़ों ने कायम अब्बास को कैम्पस में ही बधाई देते हुई विदाई दी।