यूनिटी आईटीआई के प्रशिक्षुओं को मिला डिजिटल सशक्तिकरण का तोहफ़ा

0
38

यूनिटी कॉलेज परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यूनिटी आईटीआई के विभिन्न ट्रेड्स में ट्रेनिंग लेने वालेछात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा प्राप्त स्मार्टफोन एवं टैबलेट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर लखनऊ नगर निगम (ज़ोन-6) के ज़ोनल हेड श्री मनोज सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर कार्यक्रम में की गरिमा बढ़ाई। अन्य अतिथियों में मौलाना कल्बे आबिद वार्ड के पार्षद इफहाम उल्लाह फैज़ एवं सामाजिक कार्यकर्ता मेराज हैदर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यूनिटी आई़़टीआई के उपप्रधानाचार्य एस.आर. काज़िम ने अतिथयों का स्वागत किया। सचिव नजमुल हसन रिज़वी ने अपने स्वागत भाषण में सरकार द्वारा वोकेशनल कोर्सेज के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट मुफत में उपलब्ध कराने की सराहना करते हुए कहा कि छात्र इन सुविधाओं से अपनी प्रतिभा को अच्छी तरह निकखारने में सहायता मिलेगी।

मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे जिस ट्रेड में ट्रेनिंग ले रहे हैं उसमें पारंगत बनें ताकि उनका प्लेसमेण्ट अच्छी जगह हो सके। उन्होंने यूनिटी आईटीआई में चल रहे रोजगार पर कोर्सेज की सराहना करते हुए कहा कि यह आईटीआई समाज के कमज़ोर वर्ग के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

अतिथियों के कर कमलों द्वारा सरकार से प्राप्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किये गये जिसे पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रशासक कलबे मेहदी एवं प्रधानाचार्य एसआर खान भी उपस्थित रहे। अन्त में कोआर्डिनेटर खुर्रम काज़मी ने अतिथियों का धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें : यूनिटी ने ICSE और ISC के टॉपर्स को सम्मानित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here