एकल में यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता और ओवरआल पंजाब के खिलाड़ियों का जलवा

0
84

गोरखपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत गोरखपुर के रामगढ़ताल में आयोजित रोइंग प्रतियोगिता में 2000 मीटर की दूरी में सोमवार को पदकों के लिए 15 इवेंट्स में नौकादौड़ हुई। इस दौड़ में पंजाब के विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों को रामगढ़ताल का पानी खूब भाया।

एकल दो स्पर्धाओं में (महिला-पुरुष) गोल्ड मेडल यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के नाम भले रहे लेकिन समग्रता में पदक बटोरने में पंजाब के खिलाड़ियों का जलवा दिखा।

पंजाब के विश्वविद्यालयों ने सर्वाधिक पदक अपने नाम किए। तीन दिन से पसीना बहाने का सुखद प्रतिफल मेडल के रूप में मिला तो विजेता खिलाड़ियों हर्ष से भावुक हो उठे। मेडल पाने के बाद उन्होंने रामगढ़ताल, मोदी-योगी सरकार, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और स्थानीय प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजामों की दिल खोलकर तारीफ की।

2000 मीटर की रोइंग में फाइनल मुकाबले सोमवार सुबह सात बजे से प्रारंभ हुए। कुल 15 कैटगरी में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक के लिए महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने सारा जोर एक दूसरे से आगे निकलने में लगाया।

पदक जीतने वाले सर्वाधिक खिलाड़ी पंजाब के विश्वविद्यालयों के

पुरुष वर्ग सिंगल स्कल में यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के प्रतीक गुप्ता, लाइटवेट सिंगल में स्कल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के मलक सिंह तथा महिला वर्ग सिंगल स्कल में यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता की श्वेता व लाइटवेट सिंगल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्वीटी नैन सबसे आगे रहीं।

ये भी पढ़ें : ग्रीको रोमन में दिनेश और अंकित को स्वर्ण पदक, नेहा चौगुले को भी मिला गोल्ड

सिंगल स्कल महिला-पुरुष दोनों में स्वर्ण यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के नाम

पदक विजेताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, जीडीए उपाध्यक्ष महेद्र सिंह तंवर, जीडीए सचिव यूपी सिंह, एडीएम सिटी विनीत सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉ एमपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी सिंह, अपर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार,

अर्जुन अवार्डी रोइंग ओलंपियन कैप्टन दलवीर सिंह, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के उप निदेशक अतुल कुमार सिंह, हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश,

रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमवी श्रीराम, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, हरीश शर्मा, कर्नाटक रोइंग एसोसिएशन के मंजूनाथ, आल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के राजीव सोबती, गौतम, शाजी थॉमस, संजीव कुमार श्रीवास्तव ने पदक पहनाकर तथा शुभंकर देकर पुरस्कृत किया।

2000 मीटर दूरी रोइंग के अंतिम परिणाम

पुरुष वर्ग

  • सिंगल स्कल
    स्वर्ण पदक यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के प्रतीक गुप्ता, रजत पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के प्रद्युम्न सिंह, कांस्य पदक यशवंत राव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी के धनंजय निकम।
  • लाइटवेट सिंगल स्कल
    स्वर्ण पदक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के मलक सिंह, रजत पदक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के गोविंद सिंह राजपूत, कांस्य पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सिमरनजीत।
  • डबल कॉक्सलेस पेयर
    स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सुखदीप सिंह व आदित्य सिंह, रजत पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के किशन व रवि, कांस्य पदक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अंकित व प्रिंस।
  • डबल स्कल
    स्वर्ण पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के करनवीर व शोभित, रजत पदक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के हरविंदर व जसवीर, कांस्य पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के विजय व लोकेश।
  • क्वाड्रपल (मेन 4)
    स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, रजत पदक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कांस्य पदक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली।
  • क्वाड्रपल स्कल
    स्वर्ण पदक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, रजत पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, कांस्य पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला।
  • लाइटवेट डबल स्कल
    स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के रविंदर व दिनेश कुमार, रजत पदक गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी के तरुण व प्रभाकर, कांस्य पदक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के राहुल व अजय।
  • लाइटवेट क्वाड्रपल
    स्वर्ण पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, रजत पदक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कांस्य पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़।महिला वर्ग
  • सिंगल स्कल
    स्वर्ण पदक यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता की श्वेता, रजत पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की अमनदीप कौर व कांस्य पदक पीईएस यूनिवर्सिटी बैंगलोर की मंशा एसएम।
  • डबल स्कल
    स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की खुशप्रीत कौर व दिलजोत कौर, रजत पदक केआईआईटी यूनिवर्सिटी की अरुनप्रीत व अविनाश कौर, कांस्य पदक गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी की मोनिका व नीलम।
  • डबल कॉक्सलेस पेयर
    स्वर्ण पदक यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की भगवती आर व फती सिउबा, रजत पदक केरला यूनिवर्सिटी की अरुंधति व देवप्रिया, कांस्य पदक ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की कीर्तिरमन व भारती।
  • क्वाड्रपल (वुमेन 4)
    स्वर्ण पदक केरला यूनिवर्सिटी, रजत पदक गुरु यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, कांस्य पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़।
  • लाइटवेट सिंगल स्कल
    स्वर्ण पदक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्वीटी नैन, सिल्वर पदक ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की बी हेमलथा, कांस्य पदक सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी की अनीता।
  • लाइटवेट डबल स्कल
    पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की गुरबानी व पूनम, रजत पदक गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी की ज्योति व विंध्या, कांस्य पदक केरला यूनिवर्सिटी की अनघा व आर्या।
  • क्वाड्रपल स्कल
    स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, कांस्य पदक गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी, कांस्य पदक सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here