10 मीटर एयर राइफल मिक्स में यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को गोल्ड

0
54

गौतम बुद्ध नगर/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे निशानेबाजी प्रतियोगिता में रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स में यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को गोल्ड मेडल मिला, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल को सिल्वर व अदमास यूनिवर्सिटी को कांस्य पदक मिला।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022

विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स में यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की ओर से कार्तिक सबरी राज और आर. नर्मदा नितिन खेल रहे थे। जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से अंशिका गुप्ता और समरवीर सिंह खेल रहे थे।

अदमास यूनिवर्सिटी के महुली घोष और श्रृंजय दत्ता ने कांस्य पदक जीता। दूसरी ओर आज ट्रैप मिक्स में क्वालीफाई करने वालों में मानव रचना इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, मानव रचना, पंजाब यूनिवर्सिटी और जी एन जी यू अमृतसर रहा। आज का खेल काफी रोमांचक रहा।

ट्रैप मिक्स टीम मैच में मानव रचना इंस्टीट्यूट क्वालीफाई राउंड में रहा अव्वल

10 मीटर एयर राइफल में मिक्स दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल की बहुत बुरी शुरुआत हुई। यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास जहां 15 अंक हासिल कर नम्बर वन पर था तो दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल 13 अंक हासिल कर दूसरे नम्बर पर रहा। लेकिन इस नम्बर तक पहुंचे के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के खिलाड़ियों ने जान की बाजी लगा दी। लेकिन फिर भी उन्हें सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स खेल की दुनिया बदल देगा : अर्जुन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here