यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन की कानपुर में हुई बैठक व निर्णय असंवैधानिक

0
47

लखनऊ। वित्तीय अनियमितताओं व प्रतियोगिता में तकनीकी कमियों के चलते अयोग्य घोषित किए उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्व सचिव देवेश दुबे द्वारा कानपुर में गत 25 दिसंबर को बुलाई गई बैठक् को एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने असंवैधानिक करार दिया है।

यहीं नहीं इस मीटिंग में तकनीकी कमियों के चलते प्रतिबंधित किए गए दो पदाधिकारियों के मसले पर भी उन्होनें कड़ी फटकार लगाई है।

अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने पूर्व सचिव देवेश दुबे को लगाई फटकार

अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने एक पत्र में कहा कि गत 16 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ की एग्जीक्यूटिव मीटिंग के दौरान सचिव डॉक्टर देवेश दुबे के द्वारा वित्तीय अनिमितताओं और प्रतियोगिताओं के आयोजन में तकनीकी कमियों से संबंधित शिकायतों के आधार पर हटाया गया था। उस दौरान सीनियर संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार को कार्यकारी सचिव घोषित किया गया था।

इसके बाद 18 नवंबर 2024 को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने निर्देश दिए थे कि देवेश दुबे निर्देश की तिथि से 10 दिन के भीतर समस्त वित्तीय अनियमितताओं की एवं उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ के खाते में हुए लेनदेन की जानकारी उपलब्ध कराने की कृपा करें।

ये भी पढ़ें : देवेश दुबे हटे, आगरा के नरेंद्र कुमार यूपी एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी सचिव

हालांकि उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी और देवेश दुबे ने 15 दिसंबर 2024 की स्पेशल जनरल काउंसिल की मीटिंग का असंवैधानिक नोटिस जारी किया।

फिर अध्यक्ष के तौर पर मैने 14 दिसंबर 2024 को समस्त कार्यकारी समिति व सामान्य परिषद सदस्यों को नोटिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि यह संविधान का उल्लंघन है और इसकी कोई भी अनुमति मेरे द्वारा नहीं दी गई है और ना ही मेरे से ली गई है।

हालांकि पूर्व सचिव देवेश दुबे ने 25 दिसंबर 2024 की स्पेशल जनरल काउंसिल की मीटिंग का नोटिस किया जिस पर मैने 18 दिसंबर 2024 के नोटिस से अवगत कराया कि मैं उस समय भारत में उपलब्ध नहीं हूं अतः नियम अनुसार यह मीटिंग भी पूर्ण रूप से संवैधानिक है। फिर भी देवेश दुबे ने 25 दिसंबर को अपने कुछ चहते जिला सचिवों एवं अन्य के द्वारा एक असंवैधानिक मीटिंग का आयोजन कानपुर में होना दर्शाया है।

अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने कहा कि इस असंवैधानिक मीटिंग के सभी निर्णय पूर्ण रूप से असंवैधानिक है जिनका उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ की वर्तमान कार्यकारिणी नहीं मानती है।

उन्होंने हा कि गाजियाबाद के सचिव लिखी राम चौधरी एवं मुजफ्फरनगर के सचिव संजीव कुमार बालियान को भी राष्ट्रीय व प्रदेश की प्रतियोगिताओं में एक वर्ष तक तकनीकी सेवाएं देने के लिए प्रतिबंधित किया था जिन्होंने गाजियाबाद में हुई प्रतियोगिता में 80 मी हर्डल वाले इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनवाने का समय अंकित किया था।

फिर देवेश दुबे ने कानपुर में हुई इस बैठक में इन दोनों को वरिष्ठ संयुक्त सचिव व संयुक्त सचिव सेक्रेटरी के पद से नवाजने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की 19 जनवरी 2025 को एग्जीक्यूटिव मीटिंग एवं सामान्य परिषद की विशेष मीटिंग मेरठ में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here