काशी तमिल संगमम में यूपी की बालक व बालिका खो-खो टीम को पहला स्थान

0
216

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की खो-खो टीम ने वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम के दौरान आयोजित खो-खो के मुकाबले में जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश ने बालक व बालिका दोनों वर्गो में तमिलनाडु को हराकर पहला स्थान हासिल किया। तमिलनाडु को दूसरा स्थान मिला।

भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर बीएचयू के प्रोफेसर दीन खेल संकाय के प्रमुख सहित खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नामित रविकांत मिश्रा, राहुल कुमार, प्रकाश मिश्रा, नवनीत कुमार, विनय जयसवाल, सत्य प्रकाश तिवारी, राधेश्याम यादव, विनय सिंह इत्यादि गणमान्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के तनुश्री व ओम यादव ने जीता मिश्रित युगल खिताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here