लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जूडोकाओं ने पुणे (महाराष्ट्र ) में चल रही सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण एवं 3 कांस्य पदक जीते। मेरठ के शुभ शर्मा ने ने 40 किग्रा से कम व हापुड़ के ध्रुव चौधरी ने 55 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने बताया कि मुरादाबाद के मनमीत सिंह ने 35 किग्रा. से कम,, हापुड़ की कीर्तिका ने 48 किग्रा. से कम और मुरादाबाद के पार्थ कुमार सैनी ने 60 किग्रा से कम भारवर्ग में कांस्य पदक जीते।
ये भी पढ़ें : कपिल ने बढ़ाया लखनऊ का मान, अर्जुन अवार्ड से हुए सम्मानित