लखनऊ। नवल टाटा अकादमी ओडिशा ने 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब-जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान यूपी का सपना तोड़ते हुए 7-0 से खिताबी जीत दर्ज की।
35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब-जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट
केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में संपन्न टूर्नामेंट में राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) ने तीसरा स्थान हासिल किया जिसने राजस्थान को 19-1 से शिकस्त दी।
आज फाइनल मुकाबले में नवल टाटा ओडिशा ने हर क्षेत्र में बेहतरीन खेल दिखाया और मेजबान यूपी ग्रेस को खुल कर खेलने नहीं दिया। विजेता टीम की ओर से बिकास ने पहले व अभिनाश कुजूर ने तीसरे ही मिनट में गोल दाग यूपी पर दबाव बना दिया। बिकास ने कुल तीन गोल दागे, उन्होंने 22वें व 27वें मिनट में भी प्रतिद्वंद्वी का डिफेंस भेदा।
नवल टाटा ओडिशा से अभिनाश कुजूर ने 22वें, रोशन मिंज ने 27वें व मोहित लाकरा ने 57वें मिनट में बेहतरीन गोल किए। हालांकि पिछली उपविजेता यूपी ग्रेस ने गोल करने की काफी कवायद कि लेकिन वो प्रतिद्वंद्वी के मजबूत डिफेंस के आगे नाकाम रहे। इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनी नवल टाटा पिछले साल तीसरे स्थान पर रही थी।
इससे पूर्व तीसरे- चौथे स्थान के मैच में राउंडग्लास हॉकी अकादमी ने राजस्थान को 19-1 से हराया। जीत में अंशप्रीत सिंह ने 7, गुरमानवदीप सिंह व मानवीर सिंह ने 3-3 जबकि रणवीर सिंह व हरकीरत सिंह ने 2-2 गोल दागे।
विशेष पुरस्कारों में बेस्ट गोलकीपर यूपी के रितिक पाल, बेस्ट फुलबैक नवल टाटा के संदीप टेटे, बेस्ट हॉफ यूपी ग्रेस के पुनीत, बेस्ट फारवर्ड नवल टाटा के रोशन मिंज प्रत्येक को 2-2 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिला। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नवल टाटा ओडिशा के अभिषेक को 2100 रुपए का पुरस्कार इमरानुल हक ने अपने पिता इनामुल हक की स्मृति मे दिया।
इसी के साथ केडी सिंह बाबू सोसायटी ने हॉकी के दिग्गज खिलाड़ियों के नाम पर 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 10-10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
ये भी पढ़ें : वापसी के बाद दमदार जीत, यूपी ग्रेस खिताबी होड़ में
इसमें सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर प्रिंसी पाल सिंह, सर्वश्रेष्ठ राइट फुल बैक राज मौर्य, बेस्ट लेफ्ट फुल बैक सुमन एक्का, बेस्ट राइट हाफ रचित दिवाकर, बेस्ट सेंटर हाफ नरेंद्र, बेस्ट लेफ्ट हाफ पी बिष्णु रेड्डी, बेस्ट राइट आउट जशन भट्टी, बेस्ट राइट इन जानसन पाल, बेस्ट सेंटर फॉरवर्ड मोहम्मद रियाज, बेस्ट लेफ्ट अभिषेक सोरेंग व बेस्ट लेफ्ट आउट हिलेर सिंह चुने गए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि करम ग्रुप के महाप्रबंधक अजय रतन लाल ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर कुंवर धीरेंद्र सिंह, डीआर सिंह, राकेश सिंह सहित ओलंपियन सैयद अली व सुजीत कुमार सहित इमरानुल हक, खुर्शीद अहमद व गुरतोष पांडेय भी मौजूद हैं।