लखनऊ। यूपी हॉकी इलेवन ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज को एकतरफा अंदाज में 6-0 से परास्त किया।
गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में दूसरी ओर यूपी कंबाइंड हास्टल को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, यह मैच सीएजी नई दिल्ली ने 3-1 से जीता।
43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता
यूपी हॉकी इलेवन ने जीएसटी एंड सेंट्रल एक्सरसाइज के खिलाफ शुरुआत से अपना दबदबा बनाकर अपने इरादे दर्शा दिए। मैच के 5वें ही मिनट में टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला और उज्जवल पाल ने उसे बेहतरीन तरीके से गोल में तब्दील कर टीम को बढ़त दिलाई।
इसके बाद 19वें मिनट में ओलंपियन ललित उपाध्याय ने शानदार मैदानी गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। फिर 22वें मिनट में एक और पेनाल्टी कार्नर पर उज्जवल पाल ने सटीक निशाना साधा और अपना दूसरा गोल दाग दिया।
यूपी हॉकी इलेवन ने अपने आक्रामक तेवर बरकरार रखे। कप्तान उत्तम सिंह ने 46वें मिनट में मैदानी गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया। इसके बाद 51वें मिनट में केतन कुशवाहा और 57वें मिनट में गौरव यादव ने गोल कर विपक्षी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
अंत में यूपी हॉकी इलेवन ने 6-0 की जीत से शानदार अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया। एक अन्य मैच में सीएजी नई दिल्ली ने यूपी कंबाइंड हास्टल को 3-1 से हराया।
सीएजी को दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला और भारत महालिंगप्पा ने उसे गोल में बदलकर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। जवाब में यूपी कंबाइंड हास्टल ने वापसी की कोशिश की और 14वें मिनट में अंशु पांडेय ने शानदार मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।
मैच का पहला हाफ बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में सीएजी की टीम ने खेल पर पकड़ बना ली। टीम से 41वें मिनट में त्रिशूल गणपति ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागकर बढ़त दिलाई। इसके बाद 53वें मिनट में वेंकटेश तेलुगू ने भी पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर टीम को 3-1 से आगे कर दिया और यह बढ़त अंत तक कायम रही।
ये भी पढ़ें : भारतीय सेना ने आक्रामक अंदाज में जीता मुकाबला, एयरफोर्स भी विजयी