यूपी करम की हार, राउंडग्लास हॉकी अकादमी एवं फ्लिकर्स ब्रदर्स की बड़ी जीत

0
146

लखनऊ। मेजबान यूपी करम को 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब-जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपने दूसरे मुकाबले में एमएम सिंह अकादमी (हरियाणा) के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट

दूसरी ओर, गुरमानवदीप सिंह की शानदार हैट-ट्रिक की बदौलत राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) ने एमएम स्पोर्ट्स क्लब, हरियाणा को 5-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में यूपी करम ने एमएम सिंह अकादमी (हरियाणा) के खिलाफ बढ़त के साथ शुरुआत की। यूपी टीम से 13वें मिनट में राज बेनवंशी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

हालांकि, इसके बाद एमएम सिंह अकादमी की टीम ने अटैकिंग खेल दिखाया और 20वें मिनट में गुरकीरत सिंह तथा 29वें मिनट में राजन कुमार के गोल की बदौलत 2-1 की बढ़त बना ली। तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने कई प्रयास किए, लेकिन गोल नहीं कर सकी, जिससे मनमोहन सिंह अकादमी ने जीत अपने नाम कर ली।

दूसरी ओर राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) ने एमएम स्पोर्ट्स क्लब (हरियाणा) को 5-0 से करारी शिकस्त दी। टीम ने पूरे मैच में आक्रामक खेल दिखाया।

गुरमानवदीप सिंह ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जिसके बाद 18वें मिनट में हरकीरत सिंह ने मैदानी गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। फिर गुरमानवदीप ने 21वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा और 46वें मिनट में लगातार दो गोल कर अपनी हैट-ट्रिक पूरी की।

दूसरी ओर फ्लिकर्स ब्रदर्स ने मेजर ध्यानचंद (हरियाणा) को 10-1 से हराया। इस मैच में अभिषेक ने 5 गोल (3वें, 28वें, 40वें, 44वें और 45वें मिनट में) दागे और अपनी हैट-ट्रिक पूरी की।

वहीं, विराट सिंह ने भी 4 गोल (9वें, 14वें, 19वें और 49वें मिनट में) कर अपनी टीम की बड़ी जीत में योगदान दिया। इसके अलावा, नेवल टाटा ओडिशा ने जय हॉकी अकादमी (तमिलनाडु) को 11-0 से करारी शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें : राउंडग्लास हॉकी अकादमी और यूपी करम ने शानदार जीत से की शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here