लखनऊ: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने शकुन्तला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान एवं भारतीय हैंडीकैप्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वी डा.शकुन्तला मिश्रा दृष्टि बाधित राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में जीत हासिल की.
23वी डा.शकुन्तला मिश्रा दृष्टि बाधित राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता
वही मेजबान यूपी को अपने पहले मैच में हार मिली. यूपी को मध्य प्रदेश ने पहले मैच में 66 रन से मात दी.
टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज के मैदान पर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अनिल कुमार (चेयरमैन, सीजीआईटी) ने किया.
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र (वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सांसद, राज्य सभा) ने की. आज टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज के मैदान पर यूपी बनाम मध्य प्रदेश के मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर बनाया.
इसमें मैन ऑफ़ द मैच पंकज सैनी (नाबाद 102) ने शतक जड़ा. शुभम् पटेल बी-2 ने 60 रन की पारी खेली.
जवाब में यूपी की टीम 18.4 ओवर में 172 रन ही बना सकी. टीम से अमित राज (34), कमल शर्मा बी वन (32) व बिलाल खान (23) ही टिक कर खेल सके. मध्य प्रदेश से प्रियांशु ने 3 विकेट हासिल किये.
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय मूकबधिर प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम इंदौर रवाना
इसी मैदान पर दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने बिहार को 5 विकेट से हराया. बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाये। मो.वसीम ने 74 रन की पारी खेली. जवाब में महाराष्ट्र ने 12.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया.
टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच प्रशान्त विष्णुपति जगताप ने 64 रन बनाये. अन्य मुकाबलों में एआर जयपुरिया मैदान पर खेले गए मुकाबलो में हरियाणा ने झारखण्ड को 10 विकेट से और हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को एक रन से हराया.