पेनाल्टी शूटआउट में रोमांचक जीत से यूपी की पुरुष हॉकी टीम अंतिम चार में

0
213
पुरुष हॉकी का उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के मध्य खेला गया क्वार्टर फाइनल 
पुरुष हॉकी का उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के मध्य खेला गया क्वार्टर फाइनल

राजकोट। उत्तर प्रदेश शनिवार को यहां ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में पश्चिम बंगाल के खिलाफ हारने से बाल-बाल बच गई। पेनल्टी शूटआउट तक खिंचे रोमांचक मैच को 5-4 के नजदीकी अंतर से जीतकर यूपी 36वें राष्ट्रीय खेलों के हॉकी सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही।

नेशनल गेम्स हॉकी : महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक सेमीफाइनल में 

मजबूत हरियाणा और कर्नाटक ने भी तमिलनाडु और गुजरात को क्रमश: 3-0 और 11-2 से हराकर अंतिम चार दौर में जगह बनाई। देर से मैच में, महाराष्ट्र ने झारखंड के खिलाफ तीन गोल स्कोर किए और एक गोल खाने के बाद सेमीफाइनल लाइन-अप पूरी की।

सोमवार (10 अक्टूबर) को पुरुष फाइनल में जगह बनाने की होड़ में जंग में महाराष्ट्र की उत्तर प्रदेश जबकि हरियाणा की कर्नाटक से टक्कर होगी। महिलाओं के सेमीफाइनल मैच रविवार (9 अक्टूबर) को खेले जाएंगे, जिसमें हरियाणा का सामना झारखंड और मध्य प्रदेश का मुकाबला पंजाब से होगा।

ये भी पढ़े : अपडेट : श्रीहरि नटराज ने नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीता अपना छठा स्वर्ण पदक

तमिलनाडु की अंग्रिम पंक्ति उस समय प्रभावी प्रदर्शन करने में विफल रही, जब उससे गोल करने की सबसे ज्यादा दरकार थी, उसने कई आसान मौके गंवाए। हालांकि हरियाणा नौवें मिनट में बढ़त पर आ गया, जब कप्तान भरत ने करीब से गोल कर दिया।

डिफेंडर मनदीप मोर हरियाणा को मिले पांचवें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 2-0 कर दिया। 50वें मिनट में अभिषेक ने एक और गोल करके मैच को तमिलनाडु की पहुंच से दूर कर दिया। कर्नाटक के शेषेगौड़ा बीएम ने खेलों की दूसरी हैट्रिक बनाकर सुर्खियां बटोरीं, जबकि उनकी टीम ने मेजबान गुजरात को धो डाला।

गोल नियमित अंतराल पर आए और कर्नाटक के आधे टाइम तक 6-1 की अच्छी खासी बढ़त पर थी। कर्नाटक के लिए शेषे गौड़ा बीएम (3), मोहम्मद राहील मौसेन, प्रणम गौड़ा वाईएम, हरीश मुतगर (दो प्रत्येक), नचप्पा, कप्तान एसवी सुनील (एक-एक) ने गोल किया, जबकि श्यामप्रकाश यादव, हिमालय ठाकुर ने मेजबान के लिए अंतर कम किया।

परिणाम

  • कर्नाटक (11) ने गुजरात (2) को हराया
  • हरियाणा (3) ने तमिलनाडु (0) को हराया
  • उत्तर प्रदेश (5) ने पश्चिम बंगाल (4) को हराया
  • महाराष्ट्र (3) ने झारखंड (1) को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here