पहले दिन छाए यूपी के खिलाड़ी, मिहिका और शगुन प्री-क्वार्टर फाइनल में

0
117

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट जूनियर आईटीएफ जे 30 के पहले दिन उत्तर प्रदेश की मिहिका खन्ना और शगुन कुमारी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

जूनियर आईटीए रायपुर की विजेता यूपी की मिहिका ने छठी वरीयता प्राप्त सौम्या रोन्डे को सीधे सेटों में आसानी से 6-0,6-4 से हरा दिया। मिहिका के शानदार ग्राउंड स्ट्रोक्स और फुटवर्क का पहले सेट मे सौम्या के पास कोई जवाब नहीं था। सौम्या ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की पर मिहिका ने उसे ज्यादा मौके ना देते हुए मैच जीत लिया।

वहीं यूपी की टॉप प्लेयर शगुन कुमारी ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरुप खेलते हुए सिधक कौर को 6-0,6-3 से हरा दिया।अन्य मुकाबलों में अमरीका की प्रियंका राणा ने यूपी की शक्ति मिश्रा को आसानी से 6-0,6-2 से हरा दिया।

बालिका वर्ग के एक मुकाबले में रीत अरोड़ा ने बड़ा उलटफेट करते हुए आठवीं वरीयता एस. गौरव दयाल को सीधे सेटों मे हारकर प्री क्वार्टर मे अपना स्थान पक्का कर लिया।

इसके अलावा बालिका वर्ग में हरिता श्रीवैंकटेश, तमन्ना वालिया, जया कपूर, मंदाग्ला प्रिंसी, श्रीनिधी बालाजी, आकृति नारायण सोकुसरे ने अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

जूनियर आईटीएफ के पहले दिन बालक वर्ग में हुए मुकाबलों में सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अगले दौर मे जगह बना ली है। शीर्ष वरीयता प्राप्त महालिंगम अकिलंदेश्वर ने इशांत पात्रा को आसानी से 6-2,6-0 से हराकर प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त प्रनील शर्मा ने अश्वजीत सेंजाम को सीधे सेटों में 6-1,6-0 से हरा दिया। एक अन्य मुकाबले मे सातवीं वरीयता प्राप्त प्रवीर चावडा ने ओम वर्मा को तीसरे सेट तक चले कडे मुकाबले में 3-6,6-4,7-5 से हरा दिया। भारत के आरव चावला ने नेपाल के खिलाड़ी सक्षम बिक्रम शाह को सीधे सेटों में आसानी से 6-1,6-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है।

वहीं प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उलटफेर करते हुए चौथी वरीयता प्राप्त अर्णव यादव को कड़े मुकाबले में 7-6(3),6-3 से हरा कर सबको चौंका दिया। इसके अलावा फतेह सिंह, वर्चस्व थापलियाग, तेजस अहूजा, अरमान वालिया ने भी अगले दौर में जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें : यूपी की अनन्या समेत 8 आईटीएफ जे 30 के मुख्य ड्रा में

इससे पूर्व उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के एडीजी ट्रैफिक बीडी. पॉलसन ने किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर आनंदेश्वर पांडेय, जय पाठक और समित केसरी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सुनील तुली डायरेक्टर, मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस, उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर शर्मा, लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा.आनन्द किशोर पाण्डेय,

स्टेडियम प्रभारी रंजीत राज, योगा एसोसिएशन की महासचिव मालविका बाजपेई, लक्ष्मीबाई अवार्डी गरिमा कपूर के साथ मॉडर्न एकेडमी के सैकड़ो बच्चों ने खेल व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here