यूपी प्रोडक्टिविटी काउंसिल ने उत्पादक दिवस के विजेता स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

0
145

राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह के अवसर पर 12 फरवरी से 18 फरवरी तक यूपी प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के स्नातक ,परास्नातक छात्र-छात्राओं के बीच उत्पादकता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

जिसके अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्टिविटी इंजन फॉर इकोनामिक ग्रोथ विषय पर गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज ,शिया पीजी कॉलेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच व्याख्यान, पैनल डिस्कशन ,गोष्ठियां इत्यादि हुई।

इसी कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा ‘डिजिटल लिटरेसी फॉर वूमेन’ विषय पर विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक वीडियो बनाकर प्रस्तुत किया गया।

उत्कृष्ट वीडियो बनाने वाले 10 विद्यार्थियों को सीबी गुप्ता बी एस एस महाविद्यालय में कार्यक्रम की डायरेक्टर डॉक्टर सुधा बाजपेई एवं एंटरप्रेन्योर प्रियंका गुप्ता द्वारा आलिया मोबीन ,सागर श्रीवास्तव,अभिमन्यु सिंह, प्रत्यूष सिंह, काव्या राय, साक्षी कनौजिया, अनुष्का यादव तथा आशीष धीमान को प्रमाणपत्र एवं ₹10000 रुपये की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।

ये भी पढ़ें : अधिकतम उत्पादन, न्यूनतम प्रयास, आर्थिक विकास एआई के साथ

इस अवसर पर कार्यक्रम की निदेशक डॉ सुधा वाजपेई ने सभी बालिकाओं को डिजिटल साक्षर होने तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का प्रयोग करते हुए अपनी रचनात्मकता तथा उत्पादकता को बढ़ाने का मूल मंत्र दिया।

कार्यक्रम में डॉ जी के चतुर्वेदी, डॉ वंदना सिंह, डॉ पिंकी राय, डॉ अमिता परमार , रोहित कुमार तथा विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here